कोटद्वार: कोतवाली पुलिस ने सीवी रमन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर रहे अनिल परिहार को छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया है. मध्य प्रदेश निवासी परिहार पर ₹ 16,57,500 की छात्रवृत्ति घोटाले का आरोप था. जिसके बाद से पुलिस परिहार का इतिहास खंगालने में जुटी है.
छात्रवृत्ति घोटाले में सीवी रमन इंस्टीट्यूट का डायरेक्टर गिरफ्तार बता दें कि, कोटद्वार कोतवाली में डायरेक्टर अनिल परिहार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. सीवी रमन कॉलेज कोटद्वार में वर्ष 2004 से 2012 के बीच में एससी, एसटी और ओबीसी के छात्रों की छात्रवृत्ति के नाम पर ₹ 16,57,500 की अनियमितताएं पाई गई थीं. जिसके क्रम में अभियुक्त अनिल परिहार पुत्र स्वर्गीय गंभीर सिंह निवासी ऋषिकेश एक्सटेंशन थाना मधुबन जिला उज्जैन मध्य प्रदेश को सोमवार देर रात को कोटद्वार के सत्तीचौड़ चंद्रप्रभा आईटीआई कॉलेज से गिरफ्तार किया गया. पढ़ें: टिहरी झील का जलस्तर पहुंचा 820 RL मीटर, खतरे की जद में रौलाकोट गांव
कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने कहा कि, उच्चाधिकारियों के आदेश पर पूर्व में छात्रवृत्ति घोटाले के संबंध में थाना कोटद्वार में अभियोग पंजीकृत किया गया था.