ETV Bharat / state

Pauri cloudburst: पौड़ी के रौली गांव में फटा बादल, पुल की दीवारें टूटी, कई मवेशी मरे - bridge broken in Pauri

पौड़ी जिले में बादल फटा है. बादल फटने से पीठसैंण-बूंगीधार मोटर मार्ग पर पुल की दीवारें ढह गई हैं. इसके साथ ही पशुओं की जान भी गई है. कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है.

Pauri cloudburst
पौड़ी बादल फटा
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 12:31 PM IST

Updated : Jul 21, 2023, 1:26 PM IST

बादल फटने से पुल की दीवार ढही

पौड़ी: तहसील थलीसैण के अन्तर्गत 20 जुलाई की रात्रि को ग्राम रौली में बादल फटा है. बादल फटने के कारण ग्राम रौली में चन्दन सिंह पुत्र इन्द्र सिंह की गौशाला पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो गयी. गौशाला में बंधे 2 बैल और 1 बकरी की मृत्यु हो गयी है. बादल फटने से और भी नुकसान हुआ है.

थलीसैंण में बादल फटा: पीठसैंण-बूंगीधार मोटर मार्ग पर बगवाड़ी के निकट मोटर पुल के दोनों तरफ की दीवारें और पिलर क्षतिग्रस्त हो गये हैं. पुल पर वाहनों एवं पैदल आवाजाही हेतु इसे पूर्णरूप से बन्द कर दिया गया है. लोक निर्माण विभाग द्वारा इस स्थान पर पैदल वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जा रहा है. क्योंकि यहां से आवागमन करना खतरनाक साबित हो सकता है.

बादल फटने से ग्रामीणों को हुआ नुकसान: इसके अलावा प्रमोद नेगी ग्राम नौली के आवासीय भवन के आंगन का पुश्ता टूट गया है. दर्शन सिंह ग्राम रौली की गौशाला क्षतिग्रस्त हुई है. रेनू रावत ग्राम गडरी के आवासीय मकान का पीछे का पुस्ता क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके साथ ही सुनील गुसाईं ग्राम किरसाल के आवासीय भवन का पुश्ता क्षतिग्रस्त हो गया है. उप जिलाधिकारी थलीसैण अजय वीर सिंह ने बताया कि मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच चुकी है. उक्त गांव में खेतों का भी कटान हुआ है. जानवरों की मृत्यु हुई है. इसके साथ ही पुल को भी नुकसान हुआ है. पूरी घटना में नुकसान का आकलन किया जा रहा है. राहत की बात ये है कि किसी तरह की जन हानि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे ध्वस्त, बड़ी संख्या में वाहन फंसे

गैरसैंण में नेशनल हाईवे टूटा: उधर चमोली जिले के गैरसैंण में भी गदेरे में बाढ़ आने से नेशनल हाईवे 109 टूट गया है. सड़क कई मीटर टूटने के कारण रानीखेत कर्णप्रयाग नेशनल हाईवे पर वाहन चलने बंद हो गए हैं. गैरसैंण में कालीमाटी पर नेशनल हाईवे क्षतिग्रस्त होने से दोनों ओर अनेक वाहन खड़े हैं और इनमें सवार यात्री परेशान हैं.

बादल फटने से पुल की दीवार ढही

पौड़ी: तहसील थलीसैण के अन्तर्गत 20 जुलाई की रात्रि को ग्राम रौली में बादल फटा है. बादल फटने के कारण ग्राम रौली में चन्दन सिंह पुत्र इन्द्र सिंह की गौशाला पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो गयी. गौशाला में बंधे 2 बैल और 1 बकरी की मृत्यु हो गयी है. बादल फटने से और भी नुकसान हुआ है.

थलीसैंण में बादल फटा: पीठसैंण-बूंगीधार मोटर मार्ग पर बगवाड़ी के निकट मोटर पुल के दोनों तरफ की दीवारें और पिलर क्षतिग्रस्त हो गये हैं. पुल पर वाहनों एवं पैदल आवाजाही हेतु इसे पूर्णरूप से बन्द कर दिया गया है. लोक निर्माण विभाग द्वारा इस स्थान पर पैदल वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जा रहा है. क्योंकि यहां से आवागमन करना खतरनाक साबित हो सकता है.

बादल फटने से ग्रामीणों को हुआ नुकसान: इसके अलावा प्रमोद नेगी ग्राम नौली के आवासीय भवन के आंगन का पुश्ता टूट गया है. दर्शन सिंह ग्राम रौली की गौशाला क्षतिग्रस्त हुई है. रेनू रावत ग्राम गडरी के आवासीय मकान का पीछे का पुस्ता क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके साथ ही सुनील गुसाईं ग्राम किरसाल के आवासीय भवन का पुश्ता क्षतिग्रस्त हो गया है. उप जिलाधिकारी थलीसैण अजय वीर सिंह ने बताया कि मौके पर प्रशासन की टीम पहुंच चुकी है. उक्त गांव में खेतों का भी कटान हुआ है. जानवरों की मृत्यु हुई है. इसके साथ ही पुल को भी नुकसान हुआ है. पूरी घटना में नुकसान का आकलन किया जा रहा है. राहत की बात ये है कि किसी तरह की जन हानि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे ध्वस्त, बड़ी संख्या में वाहन फंसे

गैरसैंण में नेशनल हाईवे टूटा: उधर चमोली जिले के गैरसैंण में भी गदेरे में बाढ़ आने से नेशनल हाईवे 109 टूट गया है. सड़क कई मीटर टूटने के कारण रानीखेत कर्णप्रयाग नेशनल हाईवे पर वाहन चलने बंद हो गए हैं. गैरसैंण में कालीमाटी पर नेशनल हाईवे क्षतिग्रस्त होने से दोनों ओर अनेक वाहन खड़े हैं और इनमें सवार यात्री परेशान हैं.

Last Updated : Jul 21, 2023, 1:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.