श्रीनगर: बीते देर रात लैंसडाउन-देवडोली मोटर मार्ग पर दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक ऑल्टो कार गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में पिता-पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया और शवों को खाई से बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि कार सवार गुमखाल बाजार से अपने गांव देवडाली (पौड़ी गढ़वाल) जा रहे थे. वहीं पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी.
बीते देर रात जनपद के थाना लैंसडाउन को सूचना प्राप्त हुई कि देवडाली रोड पर एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गयी है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया और शवों को खाई से बाहर निकाला.
पढ़ें-मसूरी में कार खाई में गिरी, जीजा-साली की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल
जिसके बाद पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी. बताया जा रहा है कि कार में चार लोग सवार थे, जो गुमखाल बाजार से अपने गांव देवडाली (पौड़ी गढ़वाल) जा रहे थे, तभी वो हादसे का शिकार हो गए. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है.
घटना में मृतकों के नाम
- चन्द्रमोहन सिंह बिष्ट (62) पुत्र गंगा सिंह, निवासी ग्राम देवडाली लैंसडाउन पौड़ी गढ़वाल.
- अतुल बिष्ट (40) पुत्र चंद्रमोहन, निवासी ग्राम देवडाली लैंसडाउन पौड़ी गढ़वाल.
- दिनेश सिंह (63) पुत्र बिशन सिंह, निवासी ग्राम देवडाली लैंसडाउन पौड़ी गढ़वाल.
- कमल बिष्ट (45)पुत्र कन्हैया सिंह, निवासी ग्राम देवडाली लैंसडाउन पौड़ी गढ़वाल.