पौड़ी: क्रिकेटर उन्मुक्त चंद इन दिनों पौड़ी आए हैं. उन्मुक्त ने सोशल मीडिया पर लिखा है- 'पौड़ी का मौसम काफी सुंदर है और यहां से हिमालय की जो रेंज दिखती है वह काफी सुंदर है'. पौड़ी पहुंचकर उनका अनुभव काफी बेहतर रहा जिसका जिक्र उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करके किया है.
पौड़ी शहर प्राकृतिक सौंदर्य से भरा हुआ है. यहां पर दूर-दूर से पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने पहुंचते हैं. वहीं जिला प्रशासन ने पौड़ी को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए तेजी से प्रयास भी शुरू कर दिए हैं. पौड़ी के खिर्सू में बने बासा होमस्टे के बाद देश-विदेशों से पर्यटक यहां प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने पहुंचते हैं.
पढ़ें- अधर में लटका तुरतुरिया-दबाली सड़क निर्माण कार्य, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
विश्व विजेता भारतीय जूनियर क्रिकेट टीम के कप्तान रहे उन्मुक्त चंद भी पौड़ी की खूबसूरत वादियों का आनंद लेने पहुंचे हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर अपना अनुभव साझा किया है. उन्होंने अपने परिवार के साथ कुछ फोटो अपलोड की हैं. ये तस्वीरें पौड़ी के सर्किट हाउस, खिर्सू में बासा होमस्टे की हैं.
उन्मुक्त ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि पौड़ी प्राकृतिक सौंदर्य से भरा हुआ है. यहां से हिमालय की जो रेंज दिखती है वह काफी सुंदर है. साथ ही खिर्सू में बना बासा होमस्टे और यहां का प्राकृतिक सौंदर्य उन्हें काफी सुंदर लगा.