पौड़ी: वैसे तो लॉकडाउन का असर पूरा विश्व झेल रहा है, मगर अब धीरे-धीरे इसका असर बेजुबान पशुओं पर भी दिखने लगा हैं. पौड़ी के नंदिस्वर गोधाम में अनंत कुमार पिछले 14 सालों से निस्वार्थ भाव से गौ सेवा कर रहे हैं. मगर अब लॉकडाउन के कारण घास, भूसा और चारे की व्यवस्था न होने के कारण संरक्षक के समक्ष बड़ी समस्या खड़ी हो गयी है. बता दें, नंदिस्वर गौधाम में 45 गाये हैं, जिनके भरण-पोषण की जिम्मेदारी सिर्फ दो लोगों के ऊपर है.
संरक्षक अनंत कुमार का कहना है कि पिछले 14 वर्षों से वह गौधाम में गौसेवा कर रहे हैं, मगर लॉकडाउन होने से गायों के लिए चारा, दाने की उचित व्यवस्था न होने के कारण उन्हें बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए कहा है कि वे इन परिस्थितियों में इन गायों को नहीं छोड़ सकते हैं. इसलिए वे मांग करते हैं कि सरकार उनकी मदद करें, ताकि सभी गायों की देखभाल और भरण पोषण करने में आसानी हो सके.
पढ़े- महंगाई को लेकर सड़क पर उतरी कांग्रेस, मानव श्रृंखला बनाकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
वहीं, गौ सेवक लक्ष्मण सिंह बताते हैं कि लॉकडाउन के कारण गायों का गोबर लेने वाला भी कोई नहीं है और वे गोदाम में काम करने वाले कर्मचारियों को भी पिछले 4 महीने से वेतन नहीं दे पाए हैं. उन्होंने सरकार से मांग की है कि जिस तरह से सरकार प्रवासियों के लिए योजना चला रही है, ऐसी ही योजना इन बेजुबान पशु के लिए भी चलाई जाए.