ETV Bharat / state

कोटद्वार: नकली सैनेटाइजर को लेकर पार्षदों ने उप जिलाधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप - Councilors demand action on fake sanitizer

कोटद्वार नगर निगम में नकली सैनेटाइजर का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पार्षदों ने नगर निगम पहुंचकर भ्रष्ट कर्मचारियों अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की, वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने भी नकली सैनेटाइज के मामले में जांच की मांग की है.

Kotdwar
नकली सेनिटाइजर को लेकर पार्षदो ने की कार्यवाही की मांग
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 10:10 PM IST

कोटद्वार: शहर को सैनेटाइज करने के लिए नगर निगम ने सैनेटाइजर खरीदा था, लेकिन नगर निगम द्वारा घटिया सैनेटाइजर खरीदा गया, जिस पर पार्षदों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं, पार्षदों का कहना है कि जिस कंपनी से निगम को सैनेटाइजर उपलब्ध कराया गया है, उसने सैनेटाइज की जगह ड्रम में पानी भरकर भेज दिया है, जब पार्षद ने इसकी शिकायत नगर आयुक्त को कि तो नगर आयुक्त ने उल्टा पार्षदों के ऊपर ही दबाव बनाना शुरू कर दिया है.

बता दें, आज सभी पार्षदों ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि सैनेटाइजर की जांच होनी चाहिए और संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही होनी चाहिए. पार्षदों ने नगर आयुक्त व उप जिलाधिकारी कोटद्वार को शिकायती पत्र भी दिया है.

नकली सेनिटाइजर को लेकर पार्षदो ने की कार्यवाही की मांग

वहीं, भाजपा पार्षद सौरभ नौटियाल का कहना है कि वार्ड में पिछले 3 दिन पहले आधा अधूरा सैनेटाइजर स्प्रे किया गया था, जो नकली है. उन्होंने का कि राज्यपाल, मुख्यमंत्री और वन मंत्री हरक सिंह रावत से मांग करता हूं की जिस कंपनी ने नकली सैनेटाइजर नगर निगम को उपलब्ध कराया है, उस कंपनी के खिलाफ और जो नगर निगम के कर्मचारी इसमें लिप्त हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. साथ ही अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही.

पढ़े- कोरोना को हराना है: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ने बांटे सुरक्षा उपकरण

पार्षद बिपिन डोबरियाल का कहना है कि प्रशासन अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए दूसरों पर गलत होने का आरोप लगा रहा है. साथ ही शिकायत करने वालों पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की धमकी दी जा रही है.

पढ़े- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने अस्पतालों को दिए थर्मल गन

वहीं, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने कहा कि समाचार पत्रों व टीवी चैनलों के माध्यम से पता चला है कि कोटद्वार में नकली सैनेटाइजर आया है. निश्चित रूप से अगर कोटद्वार में नकली सैनेटाइजर का मामला है तो प्रशासन को इस पर जांच करनी चाहिए और इसमें जो भी लोग शामिल हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए.

कोटद्वार: शहर को सैनेटाइज करने के लिए नगर निगम ने सैनेटाइजर खरीदा था, लेकिन नगर निगम द्वारा घटिया सैनेटाइजर खरीदा गया, जिस पर पार्षदों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं, पार्षदों का कहना है कि जिस कंपनी से निगम को सैनेटाइजर उपलब्ध कराया गया है, उसने सैनेटाइज की जगह ड्रम में पानी भरकर भेज दिया है, जब पार्षद ने इसकी शिकायत नगर आयुक्त को कि तो नगर आयुक्त ने उल्टा पार्षदों के ऊपर ही दबाव बनाना शुरू कर दिया है.

बता दें, आज सभी पार्षदों ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि सैनेटाइजर की जांच होनी चाहिए और संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही होनी चाहिए. पार्षदों ने नगर आयुक्त व उप जिलाधिकारी कोटद्वार को शिकायती पत्र भी दिया है.

नकली सेनिटाइजर को लेकर पार्षदो ने की कार्यवाही की मांग

वहीं, भाजपा पार्षद सौरभ नौटियाल का कहना है कि वार्ड में पिछले 3 दिन पहले आधा अधूरा सैनेटाइजर स्प्रे किया गया था, जो नकली है. उन्होंने का कि राज्यपाल, मुख्यमंत्री और वन मंत्री हरक सिंह रावत से मांग करता हूं की जिस कंपनी ने नकली सैनेटाइजर नगर निगम को उपलब्ध कराया है, उस कंपनी के खिलाफ और जो नगर निगम के कर्मचारी इसमें लिप्त हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. साथ ही अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही.

पढ़े- कोरोना को हराना है: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ने बांटे सुरक्षा उपकरण

पार्षद बिपिन डोबरियाल का कहना है कि प्रशासन अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए दूसरों पर गलत होने का आरोप लगा रहा है. साथ ही शिकायत करने वालों पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की धमकी दी जा रही है.

पढ़े- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने अस्पतालों को दिए थर्मल गन

वहीं, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने कहा कि समाचार पत्रों व टीवी चैनलों के माध्यम से पता चला है कि कोटद्वार में नकली सैनेटाइजर आया है. निश्चित रूप से अगर कोटद्वार में नकली सैनेटाइजर का मामला है तो प्रशासन को इस पर जांच करनी चाहिए और इसमें जो भी लोग शामिल हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.