ETV Bharat / state

अतिक्रमण के खिलाफ मेयर का बड़ा एक्शन, JCB लेकर पहुंचे बनभूलपुरा, ध्वस्त कराया अवैध निर्माण - ENCROACHMENT DEMOLITION ACTION

हल्द्वानी नगर निगम के मेयर गजराज बिष्ट ने बनभूलपुरा में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया. इससे पहले उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए थे.

Encroachment Demolition Action
अतिक्रमण के खिलाफ मेयर का बड़ा एक्शन (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 17, 2025, 5:17 PM IST

Updated : Feb 17, 2025, 5:32 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने पद संभालते ही एक्शन शुरू कर दिया है. गजराब बिष्ट ने सबसे पहले अतिक्रमण के खिलाफ अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे. इसके बाद सोमवार 17 फरवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ मेयर ने खुद जिला और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की.

बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर हल्द्वानी नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की. निगम के मेयर गजराज बिष्ट जिला और पुलिस प्रशासन के साथ सड़क पर उतरे और अतिक्रमण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई. उन्होंने सबसे पहले बनभूलपुरा के लाइन नंबर 8 से एक्शन शुरू किया. जहां निगम की टीम के साथ जेसीबी लेकर खुद वह अतिक्रमण हटाने पहुंचे. उन्होंने सड़क के दोनों ओर फुटपाथ पर किए गए पक्के अतिक्रमण को ध्वस्त करवाया.

हल्द्वानी मेयर गजराज बिष्ट ने प्रशासन के साथ बनभूलपुरा में अवैध निर्माण ध्वस्त किया. (VIDEO- ETV Bharat)

इस दौरान हल्द्वानी मेयर गजराज सिंह बिष्ट मौके पर रहे. जहां उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि सड़क के दोनों ओर जिन लोगों ने फुटपाथ पर पक्के निर्माण किए हैं, उनको ध्वस्त किया जाए.

मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने कहा,

लगातार हो रहे अतिक्रमण के चलते सड़कें पतली हो रही है. लोगों ने सड़क पर मकान बनाना शुरू कर दिया है. ऐसे में अब उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. हालांकि, पहले प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे. लेकिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया. इसके बाद बलपूर्वक अतिक्रमण हटाया जा रहा है. नगर निगम ने जेसीबी मशीन लेकर बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के लाइन नंबर 8 में भारी पुलिस फोर्स के बीच अतिक्रमण को ध्वस्त किया.

नगर निगम के नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने कहा,

अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पूरे शहर में अतिक्रमण पर कार्रवाई चल रही है. बनभूलपुरा क्षेत्र में लगातार अतिक्रमण की शिकायत मिल रही थी. जिस पर कार्रवाई की गई है. लोगों से अपील की जा रही है कि जिन लोगों ने सड़क पर अतिक्रमण किया है, वह अपने अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटा लें, नहीं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का 'पीला पंजा', कई पक्के अतिक्रमण किए ध्वस्त

ये भी पढ़ेंः काठगोदाम अतिक्रमण पर जोरदार एक्शन, एक दर्जन मकानों पर चला पीला पंजा

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने पद संभालते ही एक्शन शुरू कर दिया है. गजराब बिष्ट ने सबसे पहले अतिक्रमण के खिलाफ अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे. इसके बाद सोमवार 17 फरवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ मेयर ने खुद जिला और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई की.

बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर हल्द्वानी नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की. निगम के मेयर गजराज बिष्ट जिला और पुलिस प्रशासन के साथ सड़क पर उतरे और अतिक्रमण ध्वस्तीकरण की कार्रवाई. उन्होंने सबसे पहले बनभूलपुरा के लाइन नंबर 8 से एक्शन शुरू किया. जहां निगम की टीम के साथ जेसीबी लेकर खुद वह अतिक्रमण हटाने पहुंचे. उन्होंने सड़क के दोनों ओर फुटपाथ पर किए गए पक्के अतिक्रमण को ध्वस्त करवाया.

हल्द्वानी मेयर गजराज बिष्ट ने प्रशासन के साथ बनभूलपुरा में अवैध निर्माण ध्वस्त किया. (VIDEO- ETV Bharat)

इस दौरान हल्द्वानी मेयर गजराज सिंह बिष्ट मौके पर रहे. जहां उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि सड़क के दोनों ओर जिन लोगों ने फुटपाथ पर पक्के निर्माण किए हैं, उनको ध्वस्त किया जाए.

मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने कहा,

लगातार हो रहे अतिक्रमण के चलते सड़कें पतली हो रही है. लोगों ने सड़क पर मकान बनाना शुरू कर दिया है. ऐसे में अब उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. हालांकि, पहले प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए थे. लेकिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया. इसके बाद बलपूर्वक अतिक्रमण हटाया जा रहा है. नगर निगम ने जेसीबी मशीन लेकर बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के लाइन नंबर 8 में भारी पुलिस फोर्स के बीच अतिक्रमण को ध्वस्त किया.

नगर निगम के नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने कहा,

अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पूरे शहर में अतिक्रमण पर कार्रवाई चल रही है. बनभूलपुरा क्षेत्र में लगातार अतिक्रमण की शिकायत मिल रही थी. जिस पर कार्रवाई की गई है. लोगों से अपील की जा रही है कि जिन लोगों ने सड़क पर अतिक्रमण किया है, वह अपने अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटा लें, नहीं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का 'पीला पंजा', कई पक्के अतिक्रमण किए ध्वस्त

ये भी पढ़ेंः काठगोदाम अतिक्रमण पर जोरदार एक्शन, एक दर्जन मकानों पर चला पीला पंजा

Last Updated : Feb 17, 2025, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.