ETV Bharat / state

पौड़ी: कोरोना वायरस को लेकर मुस्तैद स्वास्थ्य विभाग, नए वार्ड का किया निर्माण

स्वास्थ्य विभाग पौड़ी कोरोना वायरस के आंकड़ों में वृद्धि को देखते हुए जिला अस्पताल में एक नए कोरोना वायरस वार्ड का निर्माण किया है. जिसमें छह बेड रखे गए है. साथ ही वायरस से संबंधित सभी उपकरणों को भी इसमें रखा गया है.

virus
कोरोना वायरस
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 10:56 AM IST

पौड़ी: देश में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में सभी जिलों में एडवायजरी जारी की है. ऐसे में जिला अस्पताल पौड़ी में भी एक नए कोरोना वायरस वार्ड का निर्माण किया है. जिसमें छह बेड रखे गए हैं. साथ ही वायरस के इलाज से संबंधित सभी उपकरणों को भी इसमें रखा गया है. इसके अलावा कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टरों की एक टीम का भी गठन किया गया है. वहीं, अस्पताल में एक अतिरिक्त एंबुलेंस को भी रखा गया है.

कोरोना वायरस के आंकड़ों में वृद्धि.

बता दें कि जिले में कुछ समय पूर्व चीन से लौटे कुछ लोगों में कोरोना वायरस होने की संभावना जताई गई थी. वहीं, स्वास्थ विभाग की ओर से उन लोगों को एक महीने के लिए अपनी देखरेख में उपचार करवाया जा रहा था. हालांकि, इन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में विदेशों से आ रहे लोगों की जांच की जा रही है.

पढ़ें: कहीं बदरंग न हो जाए आपकी होली, रंग खेलने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

वहीं, इस मामले में सीएमएस पौड़ी रमेश राणा ने बताया कि जिस तरह देश में कोरोना वायरस के आंकड़ें बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में एहतियात के तौर पर जिला अस्पताल में भी एक नए वार्ड का निर्माण किया गया है. यदि किसी भी मरीज में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं, तो उसका उपचार किया जा सकेगा.

पौड़ी: देश में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में सभी जिलों में एडवायजरी जारी की है. ऐसे में जिला अस्पताल पौड़ी में भी एक नए कोरोना वायरस वार्ड का निर्माण किया है. जिसमें छह बेड रखे गए हैं. साथ ही वायरस के इलाज से संबंधित सभी उपकरणों को भी इसमें रखा गया है. इसके अलावा कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टरों की एक टीम का भी गठन किया गया है. वहीं, अस्पताल में एक अतिरिक्त एंबुलेंस को भी रखा गया है.

कोरोना वायरस के आंकड़ों में वृद्धि.

बता दें कि जिले में कुछ समय पूर्व चीन से लौटे कुछ लोगों में कोरोना वायरस होने की संभावना जताई गई थी. वहीं, स्वास्थ विभाग की ओर से उन लोगों को एक महीने के लिए अपनी देखरेख में उपचार करवाया जा रहा था. हालांकि, इन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में विदेशों से आ रहे लोगों की जांच की जा रही है.

पढ़ें: कहीं बदरंग न हो जाए आपकी होली, रंग खेलने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

वहीं, इस मामले में सीएमएस पौड़ी रमेश राणा ने बताया कि जिस तरह देश में कोरोना वायरस के आंकड़ें बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में एहतियात के तौर पर जिला अस्पताल में भी एक नए वार्ड का निर्माण किया गया है. यदि किसी भी मरीज में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं, तो उसका उपचार किया जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.