कोटद्वार: प्रदेश में कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस वेरिएंट लगातार पैर पसार रहा है. वहीं, बीते दिनों पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट AY.12 का एक केस पाए जाने की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद स्वास्थ्य महकमा एहतियात बरत रहा है. वहीं, मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने डेल्टा प्लस वेरिएंट एवाई-12 संक्रमित व्यक्ति के परिवार व आसपास के 14 लोगों का सैंपल लिया और डेढ़ सौ लोगों की स्क्रीनिंग की गई. स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल को जांच के लिए भेजा गया.
सीएमओ पौड़ी मनोज शर्मा ने बताया कि एक माह पूर्व लिए गए सैंपल की जांच इस सप्ताह में आई थी, जबकि संक्रमित व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुका है. स्वास्थ्य विभाग लगातार क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर सैंपल लेकर जांच के लिए भेज रहा है. उन्होंने कहा कि इस समय क्षेत्र में किस तरह का वायरस एक्टिव है और एक्टिव वायरस से किसी तरह का कोई खतरा तो नहीं है, इसलिए जांच जारी है.
पढ़ें-मंगलवार को उत्तराखंड में मिले कोरोना के 28 नए संक्रमित, 24 हुए स्वस्थ
वहीं, कोटद्वार बेस चिकित्सालय के कोविड-19 नोडल प्रभारी डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि बीती 1 जुलाई को एक दंपति की एंटीजन टेस्ट और आरटी-पीसीआर में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. उपचार के बाद दंपति पूरी तरह से स्वस्थ हो गए. बेस चिकित्सालय में लिए गए एक व्यक्ति के सैंपल को डेल्टा प्लस वेरिएंट जांच के लिए भेजा गया था. जांच में उक्त व्यक्ति में डेल्टा प्लस वेरिएंट की पुष्टि हुई थी और अब व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ है.