श्रीनगर: एक महिला की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. महिला को लगा कि अब पुलिस इलाज के बहाने उसे जेल में बंद कर देगी. इस बात को लेकर उसने थाने के बाहर जमकर हंगामा किया. काफी देर तक चले इस हंगामे के बाद पुलिस ने महिला को किसी तरह शांत कराया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
दरअसल महिला का बेटा कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमित पाया गया था. ऐसे में महिला का भी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. स्वास्थ्य विभाग की टीम महिला को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए पहुंची, तो महिला को लगा कि उसे कोरोना संक्रमित होने के बाद जबरदस्ती ले जाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के युवाओं को DRDO देगा प्रशिक्षण, रक्षा क्षेत्र में युवाओं के लिए बेहतर मौका
इस दौरान महिला ने कोतवाली के बाहर जमकर हंगामा किया. पुलिस के काफी समझाने के बाद वो शांत हुई. पुलिस को महिला को अस्पताल भेजने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.