श्रीनगर: उत्तराखंड में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. श्रीनगर लौटे दो बिहारी मजदूरों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. जिसके बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग हरकत में नजर आ रहे हैं.
प्रवासी मजदूर में कोरोना की पुष्टि हुई है. बता दें कि, श्रीनगर में बीते चार दिनों में तीन बिहार मूल के मजदूर कोरोना पॉजिटिव आए हैं. जिसके बाद से प्रशासन सतर्क हो गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रवासियों का सीमा पर ही कोरोना का सैंपल लिया जा रहा है. पुलिस प्रशासन द्वारा चौरास पुल के समीप मजदूरों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है. लेकिन मजदूर चेकिंग से बचने के लिए गंगा दर्शन बैंड पर ही उतर रहे हैं. वहां से बाइक या पैदल ही आगे अपने गंतव्यों तक पहुंच रहे हैं.
पढ़ें: अल्मोड़ा: सड़कों पर पड़ा कोरोना का असर, अधर में लटके कार्य
तहसीलदार सुनील राज ने कहा कि, जो भी मजदूर श्रीनगर आ रहे हैं उनके ठेकेदारों को सख्त हिदायत दी गई है कि प्रशासन को लौट रहे मजदूरों का पूरा हिसाब उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश लौटे मजदूरों की कोरोना सैंपलिंग सुनिश्चित होगी.