देहरादून: दिल्ली में ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन के लिए उत्तराखंड ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. सम्मेलन के दौरान उत्तराखंड के विभिन्न ऊर्जा सेक्टर से जुड़े मामलों को रखा जाएगा, जिसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को नामित किया है. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से तमाम मामलों पर बातचीत की और दिल्ली में होने वाले इस सम्मेलन से पहले प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.
दिल्ली में ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन के लिए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. दरअसल प्रदेश में ऊर्जा मंत्रालय खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देखते हैं और अपने कार्यक्रमों की व्यवस्था के चलते उन्होंने ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन की जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल को दी है.
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दिल्ली में होने वाले सम्मेलन के लिए आज ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से विभिन्न मसलों पर बातचीत की और दिल्ली रवाना होने से पहले प्रदेश के ऊर्जा सेक्टर से जुड़े अहम बिंदुओं पर चर्चा की. देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद ऊर्जा मंत्रियों का यह पहला सम्मेलन है.
नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में इस सम्मेलन को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में संपन्न किया जाएगा. उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दिल्ली रवाना होने से पहले ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि उन्होंने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से राज्य हित से जुड़े तमाम मामलों पर बातचीत की है, ताकि सम्मेलन के दौरान उत्तराखंड के ऊर्जा सेक्टर से जुड़े जरूरी मामलों को मजबूती के साथ रखा जा सके.
उत्तराखंड में ऊर्जा की कमी को देखते हुए राज्य के लिए केंद्र से अतिरिक्त बिजली अलॉट करवाने का प्रयास करेगा, इसके अलावा अधर में लटकी हुई विभिन्न बिजली परियोजनाओं को केंद्र से मंजूरी दिलाने का भी प्रयास होगा. इतना ही नहीं सौर ऊर्जा के क्षेत्र में पहले ही नई नीति लाकर बेहतर काम कर रहे उत्तराखंड को केंद्र से मदद दिलाने के भी प्रयास सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के द्वारा किए जाएंगे.
पढ़ें---