ETV Bharat / state

4 नवंबर को आयोजित होगा NIT का दीक्षांत समारोह, 114 छात्रों को मिलेंगी उपाधियां, इन्हें मिलेगा डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल - एनआईटी श्रीनगर समाचार

NIT Uttarakhand convocation ceremony उत्तराखंड का राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी एनआईटी (NIT) 4 नवंबर को अपने दीक्षांत समारोह में 114 छात्रों को उपाधियां प्रदान करेगा. बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र रोहित सिंह नेगी को (Director's Gold Medal to Rohit Singh Negi) सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने पर डायरेक्टर्स स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा. इस वर्ष पहली बार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत एक छात्र को डिप्लोमा की डिग्री भी दी जा रही है.

NIT Srinagar News
एनआईटी श्रीनगर समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 20, 2023, 3:06 PM IST

Updated : Oct 20, 2023, 3:16 PM IST

श्रीनगर: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड का चतुर्थ दीक्षांत समारोह 4 नवंबर को आयोजित किया जायेगा. दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के शिरकत करेंगे. इसके अलावा प्रख्यात शिक्षाविद एवं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के एमेरिटस प्रोफेसर चंद्रशेखर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. एनआईटी अपने इस चतुर्थ दीक्षांत समारोह की तैयारी में जुट चुका है. समारोह में 114 उपाधियां दी जाएंगी.

NIT Uttarakhand convocation ceremony
4 नवंबर को आयोजित होगा NIT का दीक्षांत समारोह

एनआईटी का दीक्षांत समारोह 4 नवंबर को: एनआईटी के निदेशक प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी ने बताया कि 4 नवंबर को संस्थान के पॉलिटेक्निक परिसर स्थित सभागार में संस्थान के चौथे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा. प्रोफेसर अवस्थी ने बताया कि राज्यपाल ने हमारे निमंत्रण को स्वीकार करते हुए दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति के लिए सैद्धांतिक रूप में सहमति प्रदान कर दी है.
ये भी पढ़ें: NIT उत्तराखंड के प्रभारी कुलसचिव डॉ धर्मेंद्र त्रिपाठी दुनिया के टॉप वैज्ञानिकों में हुए शामिल, देश में 9वां स्थान मिला

दीक्षांत समारोह के लिए बनी समितियां: इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए संस्थान में तैयारियां तेज कर दी गई हैं. निदेशक एनआईटी ललित कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह समिति की बैठक हुई. इस दौरान निदेशक ने कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. 16 समितियों के संयोजकों को सौंपे गए दायित्वों को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ें: NIT उत्तराखंड के छात्रों को मिलेगा 11 भाषाओं में पढ़ने का मौका, ये रही तैयारियां

114 छात्रों को दी जाएंगी उपाधियां: इस दीक्षांत समारोह में कुल 114 छात्रों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी. इनमें 90 बीटेक, 14 एमटेक और 10 पीएचडी के छात्र शामिल हैं. बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र रोहित सिंह नेगी को सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने पर डायरेक्टर्स स्वर्ण पदक दिया जाएगा. इसके साथ ही बीटेक प्रोग्राम के 05 छात्रों एवं एमटेक प्रोग्राम के 04 छात्रों को सम्बंधित विभाग में सर्वाधिक सीजीपीए अर्जित करने के लिए स्वर्ण पदक दिया जाएगा. इस वर्ष पहली बार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत एक छात्र को डिप्लोमा की डिग्री भी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: NIT उत्तराखंड के स्थायी परिसर का सपना होगा साकार, सुमाड़ी में जल्द शुरू होगा कैंपस का निर्माण कार्य

श्रीनगर: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड का चतुर्थ दीक्षांत समारोह 4 नवंबर को आयोजित किया जायेगा. दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के शिरकत करेंगे. इसके अलावा प्रख्यात शिक्षाविद एवं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के एमेरिटस प्रोफेसर चंद्रशेखर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. एनआईटी अपने इस चतुर्थ दीक्षांत समारोह की तैयारी में जुट चुका है. समारोह में 114 उपाधियां दी जाएंगी.

NIT Uttarakhand convocation ceremony
4 नवंबर को आयोजित होगा NIT का दीक्षांत समारोह

एनआईटी का दीक्षांत समारोह 4 नवंबर को: एनआईटी के निदेशक प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी ने बताया कि 4 नवंबर को संस्थान के पॉलिटेक्निक परिसर स्थित सभागार में संस्थान के चौथे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा. प्रोफेसर अवस्थी ने बताया कि राज्यपाल ने हमारे निमंत्रण को स्वीकार करते हुए दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति के लिए सैद्धांतिक रूप में सहमति प्रदान कर दी है.
ये भी पढ़ें: NIT उत्तराखंड के प्रभारी कुलसचिव डॉ धर्मेंद्र त्रिपाठी दुनिया के टॉप वैज्ञानिकों में हुए शामिल, देश में 9वां स्थान मिला

दीक्षांत समारोह के लिए बनी समितियां: इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए संस्थान में तैयारियां तेज कर दी गई हैं. निदेशक एनआईटी ललित कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह समिति की बैठक हुई. इस दौरान निदेशक ने कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. 16 समितियों के संयोजकों को सौंपे गए दायित्वों को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ें: NIT उत्तराखंड के छात्रों को मिलेगा 11 भाषाओं में पढ़ने का मौका, ये रही तैयारियां

114 छात्रों को दी जाएंगी उपाधियां: इस दीक्षांत समारोह में कुल 114 छात्रों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी. इनमें 90 बीटेक, 14 एमटेक और 10 पीएचडी के छात्र शामिल हैं. बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र रोहित सिंह नेगी को सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने पर डायरेक्टर्स स्वर्ण पदक दिया जाएगा. इसके साथ ही बीटेक प्रोग्राम के 05 छात्रों एवं एमटेक प्रोग्राम के 04 छात्रों को सम्बंधित विभाग में सर्वाधिक सीजीपीए अर्जित करने के लिए स्वर्ण पदक दिया जाएगा. इस वर्ष पहली बार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत एक छात्र को डिप्लोमा की डिग्री भी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: NIT उत्तराखंड के स्थायी परिसर का सपना होगा साकार, सुमाड़ी में जल्द शुरू होगा कैंपस का निर्माण कार्य

Last Updated : Oct 20, 2023, 3:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.