ETV Bharat / state

15 साल में भी पूरा नहीं हुआ बस अड्डे का निर्माण कार्य, लागत बढ़कर हुई तीन गुना - Construction work of multi-storey bus stand is incomplete for years

सालों बीत जाने के बाद भी आजतक पौड़ी बस अड्डे का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. इस बस अड्डे की निर्माण लागत अपनी अनुमानित लागत से तीन गुना पहुंच गई है.

construction-work-of-multi-storey-bus-stand-is-incomplete-for-years
सालों से अधूरा है पौड़ी बहुमंजिला बस अड्डे का निर्माणकार्य
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 5:24 PM IST

पौड़ी: जिला मुख्यालय और पर्यटन नगरी पौड़ी में 15 सालों बाद भी निर्माणाधीन पौड़ी बस अड्डे का काम पूरा नहीं हो पाया है. यहां के लोग आज भी इसके निर्माण की बाट जोह रहे हैं. कई सरकारें और गईं, मगर आजतक इस बस अड्डे का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है.

इस बस अड्डे के निर्माण लागत अपनी अनुमानित लागत से तीन गुना पहुंच गई है. साल 2006 में इस बहुमंजिला बस अड्डे के निर्माण के लिए नारायणदत्त तिवारी सरकार ने 4.52 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त की थी. इसका निर्माण कार्य वर्ष 2011 में जाकर शुरू हुआ.

अड्डे के भूतल का निर्माण होने के बाद वर्ष 2012 में प्रदेश सरकार ने फिर 2.26 करोड़ की राशि पालिका प्रशासन को दी. इसके बाद अड्डे के प्रथम तल की छत का लेंटर डाले जाने के साथ अन्य कार्य किए गए, लेकिन बाद में प्रदेश सरकार से धनराशि न मिलने पर वर्ष 2014 से वर्ष 2017 तक निर्माण कार्य नहीं हो पाया. मई 2019 में प्रदेश सरकार ने 1.57 करोड़ की धनराशि की घोषणा पर 57 लाख अवमुक्त की. जिसके बाद अड्डे के द्वितीय तल की छत का लेंटर डाला गया.

सालों से अधूरा है पौड़ी बहुमंजिला बस अड्डे का निर्माणकार्य

पढ़ें- राजनीति की भेंट चढ़ा पौड़ी बस अड्डा, 8 साल बाद भी नहीं हो पाया काम पूरा

इसे बनाने की काम लोक निर्माण विभाग कर रहा है. लेकिन 15 साल बाद भी यह निर्माण पूरा नहीं हो पाया है. जबकि अभी तक इस बस अड्डे पर अभी तक 9 करोड़ खर्च हो चुके हैं. बता दें इस बस अड्डे में 200 वाहनों की पार्किग व्यवस्था के साथ-साथ 53 दुकानों का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी बनाये जाने हैं.

पढ़ें-16-17 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, ये रहा कार्यक्रम

वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम की मानें तो एक बार फिर से 7 अक्टूबर से वे बस अड्डे के निर्माण कार्य को निर्माणदायी संस्था द्वारा फिर शुरू करवाने जा रहे हैं. बजट की कमी न हुई तो जल्द की बस अड्डे का निर्माण पूरा हो जाएगा.

पौड़ी: जिला मुख्यालय और पर्यटन नगरी पौड़ी में 15 सालों बाद भी निर्माणाधीन पौड़ी बस अड्डे का काम पूरा नहीं हो पाया है. यहां के लोग आज भी इसके निर्माण की बाट जोह रहे हैं. कई सरकारें और गईं, मगर आजतक इस बस अड्डे का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है.

इस बस अड्डे के निर्माण लागत अपनी अनुमानित लागत से तीन गुना पहुंच गई है. साल 2006 में इस बहुमंजिला बस अड्डे के निर्माण के लिए नारायणदत्त तिवारी सरकार ने 4.52 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त की थी. इसका निर्माण कार्य वर्ष 2011 में जाकर शुरू हुआ.

अड्डे के भूतल का निर्माण होने के बाद वर्ष 2012 में प्रदेश सरकार ने फिर 2.26 करोड़ की राशि पालिका प्रशासन को दी. इसके बाद अड्डे के प्रथम तल की छत का लेंटर डाले जाने के साथ अन्य कार्य किए गए, लेकिन बाद में प्रदेश सरकार से धनराशि न मिलने पर वर्ष 2014 से वर्ष 2017 तक निर्माण कार्य नहीं हो पाया. मई 2019 में प्रदेश सरकार ने 1.57 करोड़ की धनराशि की घोषणा पर 57 लाख अवमुक्त की. जिसके बाद अड्डे के द्वितीय तल की छत का लेंटर डाला गया.

सालों से अधूरा है पौड़ी बहुमंजिला बस अड्डे का निर्माणकार्य

पढ़ें- राजनीति की भेंट चढ़ा पौड़ी बस अड्डा, 8 साल बाद भी नहीं हो पाया काम पूरा

इसे बनाने की काम लोक निर्माण विभाग कर रहा है. लेकिन 15 साल बाद भी यह निर्माण पूरा नहीं हो पाया है. जबकि अभी तक इस बस अड्डे पर अभी तक 9 करोड़ खर्च हो चुके हैं. बता दें इस बस अड्डे में 200 वाहनों की पार्किग व्यवस्था के साथ-साथ 53 दुकानों का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी बनाये जाने हैं.

पढ़ें-16-17 अक्टूबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, ये रहा कार्यक्रम

वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम की मानें तो एक बार फिर से 7 अक्टूबर से वे बस अड्डे के निर्माण कार्य को निर्माणदायी संस्था द्वारा फिर शुरू करवाने जा रहे हैं. बजट की कमी न हुई तो जल्द की बस अड्डे का निर्माण पूरा हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.