कोटद्वार/रामनगरः स्थायी राजधानी गैरसैंण को लेकर संघर्ष कर रहे आंदोलनकारियों पर मुकदमे और गिरफ्तारी के बाद कांग्रेसियों में रोष दिखाई दे रहा है. इसी कड़ी में रामनगर और कोटद्वार में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए राज्य सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आंदोलनकारियों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग की.
गैरसैंण राजधानी के लिए संघर्षरत आंदोलनकारियों पर दर्ज मुकदमा वापस लेने और उन्हें बिना शर्त रिहा करने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर में जुलूस निकाला. साथ ही जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि गैरसैंण पहाड़ की आत्मा है. प्रदेश की जनता की भावनाओं के साथ किसी भी सूरत में खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः प्रवीण तोगड़िया ने कश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग, शराब और बूचड़खाने पर त्रिवेंद्र सरकार को घेरा
कांग्रेस कमेटी की महिला प्रदेश सचिव कृष्णा बहुगुणा ने कहा कि गैरसैंण में स्थायी राजधानी के लिए संघर्षरत आंदोलनकारियों पर दर्ज मुकदमे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए. साथ ही सरकार उन्हें बिना शर्त रिहा करें. उन्होंने कहा कि सरकार अपने अड़ियल रवैये को वापस नहीं लेती है तो जन आंदोलन किया जाएगा.
उधर, रामनगर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपनी त्रिस्तरीय मांगों को लेकर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान उन्होंने गैरसैंण में सचिवालय भवन और स्थायी राजधानी बनाने की मांग की. साथ ही गैरसैंण में जमीनी की खरीद-फरोख्त पर प्रतिबंध लगाने को कहा.