श्रीनगर/टिहरी: प्रदेश भाजपा सरकार के चार साल पूरा होने से पहले कांग्रेस रविवार को जनाक्रोश रैली निकालने जा रही है. इस रैली में कांग्रेस बीजेपी सरकार की नाकामयाबी को जनता के बीच रखेगी. इस दौरान कांग्रेस जनता से संवाद स्थापित करेगी. रैली का शुभारंभ 14 मार्च को श्रीनगर में होगा. रैली में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, पूर्व सीएम हरीश रावत और सभी कांग्रेस विधायक सहित जनपद के आसपास के कार्यकता श्रीनगर में जुटेंगे.
कांग्रेस निकालेगी जनाक्रोश रैली
जनाक्रोश रैली में कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी का मुद्दा लेकर जनता के बीच जाएगी. इस रैली में कांग्रेस स्थानीय मुद्दों को भी उठाएगी. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि श्रीनगर में लबे समय से लोग पानी के मीटरों का विरोध कर रहे हैं. साथ ही बेस अस्पताल के बिगड़े हालातों का मुद्दा भी रैली में उठाया जाएगा.
सूर्यकांत ने तीरथ रावत पर चुटकी ली
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने सीएम तीरथ सिंह रावत के नए फैसलों पर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर नए नवेले मुख्यमंत्री विभागों में रुकी हुई भर्तियों को लाने, पेट्रोल डीजल से वैट हटाने, आपदा एक्ट में जितना भी धन सरकार ने आम जनता से लिया, उसको वापस करने, 20 हजार से अधिक संविदा कर्मियों को समान कार्य समान वेतन देने जैसे मजबूत फैसले लेने का कार्य करते तो जनता के हित में होता. मुख्यमंत्री ने ऐसे फैसले लिए जिसका आम जनता से कोई सरोकार नहीं है.
ये भी पढ़ें: यूकेडी का बीजेपी पर हमला, कहा- पहाड़ी राज्य में मैदानी अध्यक्ष कैसे?
याकूब सिद्दीकी ने सरकार पर साधा निशाना
वहीं, नई टिहरी में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री याकूब सिद्दीकी ने कहा कि 14 मार्च को श्रीनगर में होने वाली जनाक्रोश रैली में भारी संख्या में कांग्रेसी शिरकत करेंगे. उन्होंने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुये कहा कि चेहरा बदलने से भाजपा की नीयत नहीं बदलेगी. प्रदेश में महंगाई व बेरोजगारी से जनता त्रस्त है. देश की अर्थव्यवस्था को भाजपा ने चौपट कर दिया है. सरकारी संस्थाओं का निजीकरण करके देश के विकास को पीछे धकेलने का काम किया जा रहा है.
जनता भाजपा को सबक सिखाएगी: सिद्दीकी
चार साल तक मंत्री परिषद का विस्तार न करके प्रदेश के विकास को रोका गया है. अब चेहरा बदलने के बाद भी पुरानी टीम को जनता के सामने परोसकर ठगने का काम किया जा रहा है. भाजपा दोहरे चरित्र से अब जनता को बरगला नहीं सकती है. 2022 में जनता भाजपा को सबक सिखाने को तैयार है.
पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल
वहीं, बीते नवंबर में पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमों पर याकूब सिद्दीकी ने कहा कि मुकदमे फर्जी तरीके से दर्ज किये गये थे. जिन्हें लेकर उन्होंने डीजीपी से जांच की मांग की थी. जांच की जा रही है. पुलिस ने मामले में चार्जशीट कोर्ट भेजने की तैयारी की है. कोर्ट पर भी उन्हें भरोसा है. मामले में वे निर्दोष साबित होंगे.