श्रीनगर: बजट सत्र के दौरान ये चर्चा बड़े जोरों पर है कि सरकार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रही है. वहीं, इस मंत्रिमंडल के विस्तार पर कांग्रेस हमलावर तेवर में है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि सरकार खर्चों का रोना रोते हुए कर्मियों को तनख्वाह नहीं दे रही है. जिन कर्मियों की नियुक्ति कोरोना काल में हुई, उनको बजट ना होने के चलते अब हटा रही है. लेकिन अपने चहेतों को फायदा देने के लिए पहले दायित्वधारियों की लंबी फौज खड़ी की और अब हवा है कि मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा रहा है, जो जनता की गाढ़ी कमाई पर बोझ के अलावा कुछ भी नहीं है.
बता दें कि श्रीनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक करने पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह केंद्र और राज्य सरकार पर हमलावर दिखाई पड़े. उन्होंने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि चमोली में आई आपदा में रेस्क्यू कार्य करने में सरकार विफल रही है. आज तक पूरी सुरंग को नहीं खोल पाई. ना लापता लोगों का ही कुछ पता कर सकी है. सरकार सिर्फ आपदा पीड़ितों की भावनाओं के साथ खेलने का कार्य कर रही है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की पढ़ी-लिखी जनता के साथ मजाक कर रही है. बेरोजगार रोजगार की मांग कर रहे हैं और सरकार बेरोजगारों को मनरेगा में कार्य करने की नसीहत दे रही है.
ये भी पढ़ेंः बिजली की समस्या को लेकर श्रम कांग्रेस का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
वहीं, एक बार फिर महंगाई पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि उनकी सरकार 400 का गैस सिलेंडर दे रही थी. वहीं, अब गैस 800 रुपये पहुंचने की कगार पर है. पेट्रोल शतक लगाने जा रहा है. महंगाई से जनता परेशान है, लेकिन सरकार को जनता से कोई सरोकार ही नहीं है.