ETV Bharat / state

कोटद्वार में कांग्रेस की न्याय यात्रा का समापन, नेताओं ने केंद्र सरकार को घेरा

author img

By

Published : Jul 23, 2023, 3:20 PM IST

Ankita Bhandari murder case कांग्रेस की न्याय यात्रा कोटद्वार पहुंच चुकी है. यहां न्याय यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत तमाम कांग्रेस नेता मौजूद रहे. इसी बीच कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.

Etv Bharat
कोटद्वार में कांग्रेस ने निकाली न्याय यात्रा
कोटद्वार में कांग्रेस ने निकाली न्याय यात्रा

कोटद्वार: कांग्रेस के आह्वान पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक कड़ी रोड़ के चिल्लरखाल से कोटद्वार नगर तक स्वाभिमान न्याय यात्रा निकाली. स्वाभिमान न्याय यात्रा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी, कांग्रेस महिला मोर्चा उत्तराखंड अध्यक्ष ज्योती रौतेला समेत तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. पौड़ी से शुरू हुई कांग्रेस की स्वाभिमान न्याय यात्रा का समापन कोटद्वार में किया गया.

कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी ने बताया 17 जुलाई को पौड़ी कलेक्टर से स्वाभिमान न्याय यात्रा का शुभारंभ किया गया था. ये यात्रा उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी के घर से श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग होते हुए आज कोटद्वार पहुंची है. उन्होंने कहा उत्तराखंड के होनहार युवाओं का स्वाभिमान रहा कि सेना में जाकर देश सेवा करनी है, लेकिन केन्द्र सरकार ने सेना को गढ़वाल, कुमाऊं रेजिमेंट में बांट दिया है. केन्द्र सरकार ने उत्तराखंड के सम्मान के साथ अन्याय किया है.

ये भी पढ़ें: चमोली हादसे के लिए कांग्रेस ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार, करन माहरा ने पेयजल और ऊर्जा मंत्री का मांगा इस्तीफा

मनीष खंडूरी ने कहा उत्तराखंड को न्याय दिलाने के लिए कई उद्देश्य हैं. अंकिता भंडारी के साथ जघन्य अपराध हुआ है, जिससे खून खौलता है. उन्होंने कहा अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर मेरे अंदर बहुत आक्रोश है, लेकिन पार्टी में रहने पर मैं अपने आप को मर्यादित कर रहा हूं. अंकिता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कोशिश जारी रहेगी. एक न्याय यात्रा और करनी पड़े, तो वो भी होगी. भारत की सेना का देश-विदेश में एक अलग से शौर्य पराक्रम है, लेकिन सरकार अग्निवीर योजना को लाकर सेना से दलाली कर रही है. उत्तराखंड में हर बेरोजगार युवा के साथ छलावा किया जा रहा है. रोजगार परक प्रतियोगिता परीक्षा में धांधली की जा रही है‌ उत्तराखंड व केन्द्र में कांग्रेस की सरकार आएगी तो, अग्निवीर योजना तत्काल से बंद की जायेगी.

ये भी पढ़ें: करन माहरा ने डबल इंजन की सरकार को बताया जनविरोधी, कहा- सरकार से सवाल पूछने में डर रहा आम आदमी

कोटद्वार में कांग्रेस ने निकाली न्याय यात्रा

कोटद्वार: कांग्रेस के आह्वान पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक कड़ी रोड़ के चिल्लरखाल से कोटद्वार नगर तक स्वाभिमान न्याय यात्रा निकाली. स्वाभिमान न्याय यात्रा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी, कांग्रेस महिला मोर्चा उत्तराखंड अध्यक्ष ज्योती रौतेला समेत तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. पौड़ी से शुरू हुई कांग्रेस की स्वाभिमान न्याय यात्रा का समापन कोटद्वार में किया गया.

कांग्रेस नेता मनीष खंडूरी ने बताया 17 जुलाई को पौड़ी कलेक्टर से स्वाभिमान न्याय यात्रा का शुभारंभ किया गया था. ये यात्रा उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी के घर से श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग होते हुए आज कोटद्वार पहुंची है. उन्होंने कहा उत्तराखंड के होनहार युवाओं का स्वाभिमान रहा कि सेना में जाकर देश सेवा करनी है, लेकिन केन्द्र सरकार ने सेना को गढ़वाल, कुमाऊं रेजिमेंट में बांट दिया है. केन्द्र सरकार ने उत्तराखंड के सम्मान के साथ अन्याय किया है.

ये भी पढ़ें: चमोली हादसे के लिए कांग्रेस ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार, करन माहरा ने पेयजल और ऊर्जा मंत्री का मांगा इस्तीफा

मनीष खंडूरी ने कहा उत्तराखंड को न्याय दिलाने के लिए कई उद्देश्य हैं. अंकिता भंडारी के साथ जघन्य अपराध हुआ है, जिससे खून खौलता है. उन्होंने कहा अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर मेरे अंदर बहुत आक्रोश है, लेकिन पार्टी में रहने पर मैं अपने आप को मर्यादित कर रहा हूं. अंकिता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कोशिश जारी रहेगी. एक न्याय यात्रा और करनी पड़े, तो वो भी होगी. भारत की सेना का देश-विदेश में एक अलग से शौर्य पराक्रम है, लेकिन सरकार अग्निवीर योजना को लाकर सेना से दलाली कर रही है. उत्तराखंड में हर बेरोजगार युवा के साथ छलावा किया जा रहा है. रोजगार परक प्रतियोगिता परीक्षा में धांधली की जा रही है‌ उत्तराखंड व केन्द्र में कांग्रेस की सरकार आएगी तो, अग्निवीर योजना तत्काल से बंद की जायेगी.

ये भी पढ़ें: करन माहरा ने डबल इंजन की सरकार को बताया जनविरोधी, कहा- सरकार से सवाल पूछने में डर रहा आम आदमी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.