ETV Bharat / state

'हारे हुए सीएम को फिर से हराएंगे', चंपावत उपचुनाव पर करण माहरा ने भरी हुंकार

इन दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा राज्य भ्रमण पर निकले हुए हैं. इस कड़ी में आज वो पौड़ी जिला मुख्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. वहीं, इस मौके पर चंपावत उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस हारे हुए सीएम धामी को एक बार फिर से चुनाव में हराएगी.

Congress state president Karan Mahra
करण माहरा ने भरी हुंकार
author img

By

Published : May 3, 2022, 3:10 PM IST

Updated : May 3, 2022, 3:37 PM IST

पौड़ी: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (Congress state president Karan Mahra) ने जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस पहुंचे जहां, उन्होंने पत्रकारों से वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नई जिम्मेदारी मिलने के बाद कांग्रेस को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं की परेशानियों को जानने के लिए वे सभी जिलों के भ्रमण पर निकले हैं. वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के चंपावत से उपचुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि हारे हुए सीएम को फिर से हराएंगे.

सीएम धामी को हराएंगे: करण माहरा ने कहा चंपावत उपचुनाव (Champawat by-election) को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां पूरी कर ली है. दो से तीन दिन के भीतर प्रत्याशी घोषित कर दिया जाएगा. इस उपचुनाव में भाजपा के मुख्यमंत्री को हराने के लिए कांग्रेस तैयार है. कांग्रेस के सामने एक हारा हुआ मुख्यमंत्री है. लिहाजा फिर से उन्हें हराने में कांग्रेस को खासी दिक्कत नहीं उठानी पड़ेगी.

सरकार की नीतियों का विरोध: उन्होंने कहा भाजपा को भले ही विधानसभा चुनाव में बहुमत मिला है, लेकिन जनता आज भी भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों (Anti-people policies of BJP government) से परेशान है. विपक्ष में रहते हुए जनता की समस्याओं के लेकर कांग्रेस हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी. वहीं, चारधाम यात्रा को लेकर उन्होंने सरकार पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा चारधाम यात्रा शुरू (Chardham Yatra begins) हो चुकी है, लेकिन आज भी मार्ग पर अव्यवस्थाएं जस की तस बनी हुई हैं. मार्ग में पानी और पार्किंग की सुविधाओं के इंतजाम नहीं हैं.

करण माहरा ने भरी हुंकार

ये भी पढ़ें: पौड़ी के यमकेश्वर में यूपी सीएम योगी के स्वागत की जोरदार तैयारी, ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट

चारधाम यात्रा को लेकर उठाए सवाल: करण माहरा ने कहा चारधाम यात्रा मार्गों में अभी भी सुविधाओं का अभाव बना हुआ है. भले सरकार यात्रा को लेकर काफी प्रचार प्रसार कर रही है, लेकिन चारधाम यात्रा मार्गों में सड़क की स्थिति बदहाल बनी हुई है. जगह-जगह गड्ढे हादसों को न्योता दे रहे हैं. इसके अलावा यात्रा मार्ग पर जगह-जगह पर पेयजल की दिक्कतें बनी हुई हैं. इतना ही नहीं सरकार ने ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर स्थानीय लोगों को परेशान करने और उनके व्यापार को प्रभावित करने का काम किया है. ऑनलाइन बुकिंग से छोटे और स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. जिससे उनके व्यवसाय पर सीधा असर पड़ रहा है.

हर घर जल योजना: वहीं, करण ने प्रदेश सरकार की हर घर नल, हर घर जल योजना (Har Ghar Nal Har Ghar Jal Yojana) पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा सरकार ने नल तो बिछा दिए, लेकिन उसमें आज पानी ही नहीं आया है. जिन जल स्त्रोत से नलों में पानी दिया जा रहा है, वो जल स्त्रोत तो सूखने की कगार पर हैं. जल्दी ही प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस मुखर होगी.

पौड़ी: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (Congress state president Karan Mahra) ने जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस पहुंचे जहां, उन्होंने पत्रकारों से वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नई जिम्मेदारी मिलने के बाद कांग्रेस को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं की परेशानियों को जानने के लिए वे सभी जिलों के भ्रमण पर निकले हैं. वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के चंपावत से उपचुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि हारे हुए सीएम को फिर से हराएंगे.

सीएम धामी को हराएंगे: करण माहरा ने कहा चंपावत उपचुनाव (Champawat by-election) को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां पूरी कर ली है. दो से तीन दिन के भीतर प्रत्याशी घोषित कर दिया जाएगा. इस उपचुनाव में भाजपा के मुख्यमंत्री को हराने के लिए कांग्रेस तैयार है. कांग्रेस के सामने एक हारा हुआ मुख्यमंत्री है. लिहाजा फिर से उन्हें हराने में कांग्रेस को खासी दिक्कत नहीं उठानी पड़ेगी.

सरकार की नीतियों का विरोध: उन्होंने कहा भाजपा को भले ही विधानसभा चुनाव में बहुमत मिला है, लेकिन जनता आज भी भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों (Anti-people policies of BJP government) से परेशान है. विपक्ष में रहते हुए जनता की समस्याओं के लेकर कांग्रेस हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी. वहीं, चारधाम यात्रा को लेकर उन्होंने सरकार पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा चारधाम यात्रा शुरू (Chardham Yatra begins) हो चुकी है, लेकिन आज भी मार्ग पर अव्यवस्थाएं जस की तस बनी हुई हैं. मार्ग में पानी और पार्किंग की सुविधाओं के इंतजाम नहीं हैं.

करण माहरा ने भरी हुंकार

ये भी पढ़ें: पौड़ी के यमकेश्वर में यूपी सीएम योगी के स्वागत की जोरदार तैयारी, ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट

चारधाम यात्रा को लेकर उठाए सवाल: करण माहरा ने कहा चारधाम यात्रा मार्गों में अभी भी सुविधाओं का अभाव बना हुआ है. भले सरकार यात्रा को लेकर काफी प्रचार प्रसार कर रही है, लेकिन चारधाम यात्रा मार्गों में सड़क की स्थिति बदहाल बनी हुई है. जगह-जगह गड्ढे हादसों को न्योता दे रहे हैं. इसके अलावा यात्रा मार्ग पर जगह-जगह पर पेयजल की दिक्कतें बनी हुई हैं. इतना ही नहीं सरकार ने ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर स्थानीय लोगों को परेशान करने और उनके व्यापार को प्रभावित करने का काम किया है. ऑनलाइन बुकिंग से छोटे और स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. जिससे उनके व्यवसाय पर सीधा असर पड़ रहा है.

हर घर जल योजना: वहीं, करण ने प्रदेश सरकार की हर घर नल, हर घर जल योजना (Har Ghar Nal Har Ghar Jal Yojana) पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा सरकार ने नल तो बिछा दिए, लेकिन उसमें आज पानी ही नहीं आया है. जिन जल स्त्रोत से नलों में पानी दिया जा रहा है, वो जल स्त्रोत तो सूखने की कगार पर हैं. जल्दी ही प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस मुखर होगी.

Last Updated : May 3, 2022, 3:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.