ETV Bharat / state

करन माहरा ने डबल इंजन की सरकार को बताया जनविरोधी, कहा- सरकार से सवाल पूछने में डर रहा आम आदमी

author img

By

Published : Jul 18, 2023, 12:57 PM IST

Updated : Jul 18, 2023, 2:10 PM IST

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस स्वाभिमान न्याय यात्रा से उत्तराखंड के स्वाभिमान को जगाने की कोशिश करेगी. जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी व सचिन पायलट भी शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार जनविरोधी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

करन माहरा ने डबल इंजन की सरकार को बताया जनविरोधी

पौड़ी: कांग्रेस ने विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को लेकर शुरू की गई स्वाभिमान न्याय यात्रा के माध्यम से आगामी चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं राज्य में अंकिता भंडारी हत्याकांड से लेकर जोशीमठ आपदा, महंगाई तथा संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग आदि मुद्दों को स्वाभिमान यात्रा में बढ़ चढ़कर उठाया जाएगा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने डबल इंजन की सरकार को जनविरोधी बताया. कहा कि आम आदमी आज भाजपा सरकार से सवाल पूछने में डर रही है.

कांग्रेस स्वाभिमान न्याय यात्रा पूरे राज्य में अगले 60 दिनों तक संचालित की जाएगी. यात्रा में कांग्रेस के कई दिग्गज और स्टार नेता भी शामिल होंगे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि इस स्वाभिमान न्याय यात्रा के माध्यम से उत्तराखंड के स्वाभिमान को जगाने की कोशिश की जाएगी. कहा कि 60 दिन की यात्रा के अंतर्गत 10 दिन राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व सचिन पायलट जैसे लोकप्रिय नेता भी जनता के बीच शामिल जाएंगे. यात्रा में अधिक से अधिक लोगों के शामिल होने की रणनीति बनाई गई है.
पढ़ें-17 जुलाई से कांग्रेस शुरू करेगी न्याय स्वाभिमान यात्रा, अंकिता भंडारी हत्याकांड रहेगा अहम मुद्दा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने डबल इंजन की सरकार को जनविरोधी बताया. कहा कि आम आदमी आज भाजपा सरकार से सवाल पूछने में डर रही है. बीते दिनों जिस तरह से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर केंद्र सरकार ने कार्रवाई की है, वह विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के लिए खतरा है. करन माहरा ने कहा कि जब लोकसभा सांसद के भीतर सवाल पूछने पर केंद्र सरकार मौजूदा सांसद की सदस्यता को रद्द करने पर आमद है, उससे साफ है कि द्वेष भावना से ग्रसित होकर सरकार द्वारा कार्रवाई की गई. कहा कि आज देश में सीबीआई, ईडी आदि संवैधानिक संस्थाएं भी केंद्र के इशारे पर कार्य कर रही है.

करन माहरा ने डबल इंजन की सरकार को बताया जनविरोधी

पौड़ी: कांग्रेस ने विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को लेकर शुरू की गई स्वाभिमान न्याय यात्रा के माध्यम से आगामी चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं राज्य में अंकिता भंडारी हत्याकांड से लेकर जोशीमठ आपदा, महंगाई तथा संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग आदि मुद्दों को स्वाभिमान यात्रा में बढ़ चढ़कर उठाया जाएगा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने डबल इंजन की सरकार को जनविरोधी बताया. कहा कि आम आदमी आज भाजपा सरकार से सवाल पूछने में डर रही है.

कांग्रेस स्वाभिमान न्याय यात्रा पूरे राज्य में अगले 60 दिनों तक संचालित की जाएगी. यात्रा में कांग्रेस के कई दिग्गज और स्टार नेता भी शामिल होंगे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि इस स्वाभिमान न्याय यात्रा के माध्यम से उत्तराखंड के स्वाभिमान को जगाने की कोशिश की जाएगी. कहा कि 60 दिन की यात्रा के अंतर्गत 10 दिन राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व सचिन पायलट जैसे लोकप्रिय नेता भी जनता के बीच शामिल जाएंगे. यात्रा में अधिक से अधिक लोगों के शामिल होने की रणनीति बनाई गई है.
पढ़ें-17 जुलाई से कांग्रेस शुरू करेगी न्याय स्वाभिमान यात्रा, अंकिता भंडारी हत्याकांड रहेगा अहम मुद्दा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने डबल इंजन की सरकार को जनविरोधी बताया. कहा कि आम आदमी आज भाजपा सरकार से सवाल पूछने में डर रही है. बीते दिनों जिस तरह से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर केंद्र सरकार ने कार्रवाई की है, वह विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के लिए खतरा है. करन माहरा ने कहा कि जब लोकसभा सांसद के भीतर सवाल पूछने पर केंद्र सरकार मौजूदा सांसद की सदस्यता को रद्द करने पर आमद है, उससे साफ है कि द्वेष भावना से ग्रसित होकर सरकार द्वारा कार्रवाई की गई. कहा कि आज देश में सीबीआई, ईडी आदि संवैधानिक संस्थाएं भी केंद्र के इशारे पर कार्य कर रही है.

Last Updated : Jul 18, 2023, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.