ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर साधा निशाना, आगामी विस चुनाव में जीत का किया दावा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पलायन और बेरोजगारी के बहाने सरकार पर हमला बोला. साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं और निस्तारण का भरोसा दिया.

Srinagar Politics News
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर साधा निशाना.
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 1:05 PM IST

Updated : Nov 24, 2021, 1:46 PM IST

श्रीनगर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पाबौ,राठ क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के दौरान पूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया गया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं और निस्तारण का भरोसा दिया.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि जनता उनके कार्यों से भली-भांति अवगत है और व्यक्तिगत तौर पर लोग उन्हें पहचानते हैं. श्रीनगर विधानसभा से उनका 20 साल का राजनीतिक जुड़ाव रहा है. क्षेत्र के लोगों ने उन्हें चुनकर दो बार विधानसभा पहुंचाया है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर साधा निशाना.

पढ़ें-AAP 'तीर्थ यात्रा' के लिए शुरू करेगी रजिस्ट्रेशन, कांग्रेस बोली- जनता को 'खैरात' की जरूरत नहीं

उन्होंने कहा कि आगामी विस चुनाव में श्रीनगर विधानसभा से उनकी बड़ी जीत होगी. उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांवों से लगातार पलायन हो रहा है, बेरोजगार सड़कों पर धूम रहे हैं. आज भी लोगों को स्थानीय अस्पतालों से रेफर कर दिल्ली देहरादून भेजा जाता है. लोग अच्छी शिक्षा के लिए अपने मूल स्थान से पलायन कर दूसरे स्थानों तक जाना पड़ रहा है. भाजपा सरकार की यही पांच साल की उपलब्धि रही है. आगामी चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाने के मूड में है.

श्रीनगर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पाबौ,राठ क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के दौरान पूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया गया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं और निस्तारण का भरोसा दिया.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि जनता उनके कार्यों से भली-भांति अवगत है और व्यक्तिगत तौर पर लोग उन्हें पहचानते हैं. श्रीनगर विधानसभा से उनका 20 साल का राजनीतिक जुड़ाव रहा है. क्षेत्र के लोगों ने उन्हें चुनकर दो बार विधानसभा पहुंचाया है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर साधा निशाना.

पढ़ें-AAP 'तीर्थ यात्रा' के लिए शुरू करेगी रजिस्ट्रेशन, कांग्रेस बोली- जनता को 'खैरात' की जरूरत नहीं

उन्होंने कहा कि आगामी विस चुनाव में श्रीनगर विधानसभा से उनकी बड़ी जीत होगी. उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांवों से लगातार पलायन हो रहा है, बेरोजगार सड़कों पर धूम रहे हैं. आज भी लोगों को स्थानीय अस्पतालों से रेफर कर दिल्ली देहरादून भेजा जाता है. लोग अच्छी शिक्षा के लिए अपने मूल स्थान से पलायन कर दूसरे स्थानों तक जाना पड़ रहा है. भाजपा सरकार की यही पांच साल की उपलब्धि रही है. आगामी चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाने के मूड में है.

Last Updated : Nov 24, 2021, 1:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.