पौड़ी: जिला अस्पताल समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंडियाल और पाबौ को सरकार द्वारा पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड में दिए जाने के फैसले का कांग्रेस पार्टी ने विरोध किया है. कांग्रेस ने इसे सरकार का नाकामी बताते हुए बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कांग्रेस कार्यकर्ता भास्कर बहुगुणा ने बताया कि सरकार जब स्वास्थ्य सुविधाओं को पटरी में लाने में कामयाब नहीं हो पायी तो सरकार इसे प्राइवेट हाथों में सौंपने जा रही है. जिला चिकित्सालय पौड़ी में दूर-दूर से गरीब और जरूरतमंद लोग अपना उपचार कराने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन अब प्राइवेट हाथों में अस्पताल जाने के बाद उनका उपचार महंगा हो जाएगा. साथ ही बताया कि इससे पहले भी जितने अस्पताल प्राइवेट मोड में गए हैं कोई भी सफल नहीं हो पाया है.
यह भी पढे़ं-मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में सात विषयों पर दो वर्षीय डिप्लोमा की अनुमति
वहीं कांग्रेस नेता नवल किशोर ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारने के बजाय इन्हें प्राइवेट मोड में देना चाहती है, जिससे स्वास्थ्य व्यवस्था डगमगाने के साथ आम जनता के जेब पर इसका सीधा असर पड़ेगा. उन्होंने मुख्यमंत्री से गुजारिश की है कि पौड़ी उनका गृह जनपद है और अस्पताल को पीपीपी मोड में देने के बजाय स्वास्थय व्यवस्थाओं को सुधारने पर विशेष ध्यान देना होगा. उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला चिकित्सालय पौड़ी में कुछ चिकित्सकों की कमी चल रही है, यदि सरकार इनकी पूर्ति करती है तो सभी लोगों को बेहतर उपचार मिल सकता है.