ETV Bharat / state

पौड़ी में आवारा कुत्तों को लेकर कांग्रेस मुखर,अनिश्चितकालीन धरने की दी चेतावनी - Pauri Congress Protest

Congress protest over stray dogs पौड़ी में आवारा कुत्ते लगातार लोगों पर हमला कर रहे हैं. जिससे लोगों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है. वहीं कांग्रेस ने आवारा कुत्तों से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 10:45 AM IST

Updated : Aug 2, 2023, 1:21 PM IST

आवारा कुत्तों को लेकर कांग्रेस मुखर

पौड़ी: शहर में आवारा कुत्तों के खिलाफ आम लोग और कांग्रेस मुखर हो गई है. बीते दिन शहर में 5 साल की मासूम को कुत्तों ने बुरी तरह से नोंच डाला था.जिससे शहरवासियों में नगर पालिका के खिलाफ जमकर आक्रोश है. वहीं नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि जल्द इस दिशा में ठोस कदम उठाया जाएगा.

आक्रोशित शहरवासियों ने इस संबंध में डीएम से मुलाकात कर आवारा कुत्तों के झुंड से निजात दिलाने की मांग उठाई. वहीं दूसरी तरफ युवा कांग्रेस ने नगर पालिका के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं युवा कांग्रेस ने पालिकाध्यक्ष का पुतला जलाकर आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग उठाई. कांग्रेस ने चेतावनी दी कि आवारा कुत्तों से जल्द निजात नहीं मिली तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा. युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित सिंह व प्रदेश महासचिव आशीष नेगी ने कहा कि शहर में आवारा कुत्तों का खौफ बढ़ गया है.
पढ़ें-पौड़ी में स्कूल जा रही पांच साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों ने किया हमला, हालत गंभीर, एम्स ऋषिकेश रेफर

आए दिन कुत्तों द्वारा लोगों को काटे जाने के मामले सामने आ रहे हैं. कहा कि शहर में पालिका प्रशासन द्वारा कांजी हाउस संचालित करने के बाद आवारा मवेशियों की संख्या कम होने की बजाय और बढ़ गई है. जिससे लोगों ने आक्रोश है. गौरतलब है कि बीती दिन शहर के नई बस अड्डे के समीप आवारा कुत्तों के झुंड ने 6 साल की मासूम को बुरी तरह से नोंच डाला था. इसके बाद डॉक्टरों ने मासूम को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया था. वहीं मामले में नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा कि इस पर कोई दो राय नहीं की कुछ समय से शहर में कुत्तों के हमले बढ़े हैं, जिसके लिए नगरपालिका जल्द कार्य कर लोगों को निजात दिलाएगी.

घायल बच्ची का सफल ऑपरेशन: घायल पांच वर्षीय बच्ची का मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस अस्पताल श्रीकोट में सफल ऑपरेशन हो गया है. बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक व ईएनटी सर्जन और उनकी टीम ने तीन घंटे में सफल ऑपरेशन कर बच्ची की जान बचाई.

आवारा कुत्तों को लेकर कांग्रेस मुखर

पौड़ी: शहर में आवारा कुत्तों के खिलाफ आम लोग और कांग्रेस मुखर हो गई है. बीते दिन शहर में 5 साल की मासूम को कुत्तों ने बुरी तरह से नोंच डाला था.जिससे शहरवासियों में नगर पालिका के खिलाफ जमकर आक्रोश है. वहीं नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि जल्द इस दिशा में ठोस कदम उठाया जाएगा.

आक्रोशित शहरवासियों ने इस संबंध में डीएम से मुलाकात कर आवारा कुत्तों के झुंड से निजात दिलाने की मांग उठाई. वहीं दूसरी तरफ युवा कांग्रेस ने नगर पालिका के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं युवा कांग्रेस ने पालिकाध्यक्ष का पुतला जलाकर आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग उठाई. कांग्रेस ने चेतावनी दी कि आवारा कुत्तों से जल्द निजात नहीं मिली तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा. युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित सिंह व प्रदेश महासचिव आशीष नेगी ने कहा कि शहर में आवारा कुत्तों का खौफ बढ़ गया है.
पढ़ें-पौड़ी में स्कूल जा रही पांच साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों ने किया हमला, हालत गंभीर, एम्स ऋषिकेश रेफर

आए दिन कुत्तों द्वारा लोगों को काटे जाने के मामले सामने आ रहे हैं. कहा कि शहर में पालिका प्रशासन द्वारा कांजी हाउस संचालित करने के बाद आवारा मवेशियों की संख्या कम होने की बजाय और बढ़ गई है. जिससे लोगों ने आक्रोश है. गौरतलब है कि बीती दिन शहर के नई बस अड्डे के समीप आवारा कुत्तों के झुंड ने 6 साल की मासूम को बुरी तरह से नोंच डाला था. इसके बाद डॉक्टरों ने मासूम को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया था. वहीं मामले में नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने कहा कि इस पर कोई दो राय नहीं की कुछ समय से शहर में कुत्तों के हमले बढ़े हैं, जिसके लिए नगरपालिका जल्द कार्य कर लोगों को निजात दिलाएगी.

घायल बच्ची का सफल ऑपरेशन: घायल पांच वर्षीय बच्ची का मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस अस्पताल श्रीकोट में सफल ऑपरेशन हो गया है. बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक व ईएनटी सर्जन और उनकी टीम ने तीन घंटे में सफल ऑपरेशन कर बच्ची की जान बचाई.

Last Updated : Aug 2, 2023, 1:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.