ETV Bharat / state

Uttarakhand Budget 2023: धामी सरकार के बजट पर अनुकृति गुसाईं ने कही ये बात, धारा 144 पर भड़कीं

गैरसैंण में बजट सत्र को लेकर कांग्रेस विरोध करने को लेकर मुखर है. साथ ही देहरादून में बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी है. वहीं बजट सत्र को लेकर कांग्रेस नेता अनुकृति गुसाईं ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गैरसैंण में धरना-प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है. जिससे साफ है कि सरकार जनता की आवाज को दबाना चाहती है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 11:20 AM IST

बजट पर अनुकृति गुसाईं ने कही ये बात

श्रीनगर: गैरसैंण में आज सत्र के पहले दिन कांग्रेस सरकार को घेरने की तैयारी में है. बड़ी संख्या में कांग्रेस व एनएसयूआई से जुड़े कार्यकर्ता गैरसैंण के लिए रवाना हुए हैं. ये सभी विधानसभा कूच करेंगे. वहीं लैंसडाउन सीट से विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहीं अनुकृति गुसाईं रावत ने भी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए गंभीर आरोप लगाये. अनुकृति ने कहा कि प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी से पेश होने वाला बजट पहाड़ को केन्द्रित कर बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि धामी सरकार का कहना है कि बजट महिला केन्द्रित होगा, लेकिन पहाड़ की महिलाओं को इसका कितना लाभ मिलेगा यह बजट जारी होने के बाद ही स्पष्ट होगा.

अनुकृति गुसाईं ने बजट को लेकर कही ये बात: अनुकृति गुसाईं ने कहा कि सरकार को ऐसा बजट पेश करना चाहिए, जिसमें महिला उद्यमियों को लाभ मिले, न कि केवल उन्हें प्रशिक्षण तक ही सीमित रखा जाये. यह प्रदेश का दुर्भाग्य है कि जो योजनायें संचालित की जाती हैं उनका लाभ केवल मंत्रियों के चहेतों को ही मिलता है. आम आदमी आज भी पलायन करने को मजबूर है. उन्होंने कहा कि उनकी अपेक्षा है कि बजट महिला केन्द्रित होने के साथ महिला हितकारी भी हो. उन्होंने एक बार फिर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर चुटकी ली.
पढ़ें-आज राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा बजट सत्र, कांग्रेस के विरोध को देखते धारा-144 लागू

त्रिवेंद्र सिंह रावत पर साधा निशाना: अनुकृति गुसाईं ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत कुछ दिन पहले बेरोजगार युवाओं पर हुई लाठीचार्ज पर बेरोजगारों से माफी मांगते हुए नजर आ रहे थे. लेकिन उन्हीं की सरकार और उन्हीं के मुख्यमंत्री कार्यकाल में निहत्थे लोगों पर गैरसैंण में लाठियां भांजी गयी थी. वे शायद अपने किये गए कार्यों को भूल गए हैं. भाजपा सरकार हमेशा जनता की आवाज को लाठी के बल दबाने की कोशिश करती है. आज भी गैरसैंण में किसी भी धरना-प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है. लेकिन सरकार जनता की आवाज को बंद नहीं कर सकती है. जनता अपनी आवाज हमेशा की तरह बुलंद करती रहेगी, चाहे सरकार जनता पर कितनी भी लाठी भांज ले.

बजट पर अनुकृति गुसाईं ने कही ये बात

श्रीनगर: गैरसैंण में आज सत्र के पहले दिन कांग्रेस सरकार को घेरने की तैयारी में है. बड़ी संख्या में कांग्रेस व एनएसयूआई से जुड़े कार्यकर्ता गैरसैंण के लिए रवाना हुए हैं. ये सभी विधानसभा कूच करेंगे. वहीं लैंसडाउन सीट से विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहीं अनुकृति गुसाईं रावत ने भी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए गंभीर आरोप लगाये. अनुकृति ने कहा कि प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी से पेश होने वाला बजट पहाड़ को केन्द्रित कर बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि धामी सरकार का कहना है कि बजट महिला केन्द्रित होगा, लेकिन पहाड़ की महिलाओं को इसका कितना लाभ मिलेगा यह बजट जारी होने के बाद ही स्पष्ट होगा.

अनुकृति गुसाईं ने बजट को लेकर कही ये बात: अनुकृति गुसाईं ने कहा कि सरकार को ऐसा बजट पेश करना चाहिए, जिसमें महिला उद्यमियों को लाभ मिले, न कि केवल उन्हें प्रशिक्षण तक ही सीमित रखा जाये. यह प्रदेश का दुर्भाग्य है कि जो योजनायें संचालित की जाती हैं उनका लाभ केवल मंत्रियों के चहेतों को ही मिलता है. आम आदमी आज भी पलायन करने को मजबूर है. उन्होंने कहा कि उनकी अपेक्षा है कि बजट महिला केन्द्रित होने के साथ महिला हितकारी भी हो. उन्होंने एक बार फिर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर चुटकी ली.
पढ़ें-आज राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा बजट सत्र, कांग्रेस के विरोध को देखते धारा-144 लागू

त्रिवेंद्र सिंह रावत पर साधा निशाना: अनुकृति गुसाईं ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत कुछ दिन पहले बेरोजगार युवाओं पर हुई लाठीचार्ज पर बेरोजगारों से माफी मांगते हुए नजर आ रहे थे. लेकिन उन्हीं की सरकार और उन्हीं के मुख्यमंत्री कार्यकाल में निहत्थे लोगों पर गैरसैंण में लाठियां भांजी गयी थी. वे शायद अपने किये गए कार्यों को भूल गए हैं. भाजपा सरकार हमेशा जनता की आवाज को लाठी के बल दबाने की कोशिश करती है. आज भी गैरसैंण में किसी भी धरना-प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है. लेकिन सरकार जनता की आवाज को बंद नहीं कर सकती है. जनता अपनी आवाज हमेशा की तरह बुलंद करती रहेगी, चाहे सरकार जनता पर कितनी भी लाठी भांज ले.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.