पौड़ी: भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को पौड़ी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर याद किया. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी की ओर से पौड़ी के जरूरतमंद गरीब लोगों को किसान न्याय योजना के तहत लोगों को 1 दिन की आर्थिक मदद की गई.
इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने बताया कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से किसान न्याय योजना के तहत पूरे राज्य के लिए 5700 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है. उससे राज्य के सभी गरीब तबके के लोगों को काफी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि देश में लॉकडाउन के काऱण लोगों के सामने भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गई है. लेकिन, सरकार द्वारा गरीबों को किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिल रहा है.
पढ़ें- 'राजीव गांधी किसान न्याय योजना' आज होगी लॉन्च, 19 लाख किसानों को होगा फायदा
वहीं इस मौके पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के साथ-साथ केंद्र सरकार से किसान न्याय योजना के तहत लोगों की मदद करने की मांग की. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत चयनित लोगों की मदद की जाए ताकि इस कोरोना महामारी के दौरान आर्थिक मजबूती मिल सके.