कोटद्वार/ सितारगंज: महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती पर प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जन जागरण पदयात्रा और संकल्प लेकर राष्ट्र की एकता अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लिया. साथ ही कांग्रेसियों ने पर्यावरण संरक्षण पॉलिथीन का उपयोग पूर्ण रूप से बंद, जल व अन्य का दुरुपयोग न करने का संकल्प लिया. 15 सूत्री मांगों को लेकर झंडा चौक में एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन भी किया गया.
कोटद्वार
कांग्रेस जिला कमेटी ने कोटद्वार में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रीय एकता अखंडता को बनाने और राष्ट्र निर्माण में सहयोग देने का संकल्प लिया. साथ ही पर्यावरण संरक्षण पॉलीथिन का उपयोग पूर्ण रूप से बंद, जल और अन्य का दुरुपयोग न करने का संकल्प लिया. साथ ही सत्याग्रह आंदोलन के दौरान सरकार से 15 सूत्री मांगों के लिए अनुरोध की. साथ ही कोटद्वार में विगत 2 वर्षों में आई आपदा से क्षतिग्रस्त तटबंध को शीघ्र निर्माण कराने का सरकार से अनुरोध किया.
पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि सत्याग्रह आंदोलन के माध्यम से सरकार से अनुरोध करते हैं कि बहुत सारी चीजें बिकाऊ की स्थिति में है, जो समाज में विकृति कर रही हैं. उन पर रोक लगाने का प्रयास करें. सबसे पहली मांग हमने ये की है कि जो कोटद्वार क्षेत्र में जिला विकास प्राधिकरण है उसको जनहित में समाप्त किया जाए. दूसरा बिंदु ये है कि जो कोटद्वार में आवारा पशुओं के द्वारा समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, इनके लिए चारे की व्यवस्था की जाए. तीसरी मांग ये है कि कोटद्वार क्षेत्र में स्मैक और अवैध शराब की बिक्री से नौजवान इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं. उनको बचाने के लिए शासन से मांग की है कि इसे जड़ से समाप्त करने का ऐलान करें.
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: भीतरघात करने वालों पर बीजेपी की नजर, जल्द होगी कार्रवाई
सितारगंज
प्रदेश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. नगर पालिका में पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे ने स्वच्छता को लेकर सफाई अभियान चलाया और पॉलिथीन मुक्त करने का संकल्प भी लिया. नगरपालिका ने सफाई अभियान के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक पर विशेष ध्यान देते हुए इसका इस्तेमाल न करने के प्रति लोगों को जागरुक किया. इसके साथ ही तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने सिंगल यूज प्लास्टिक के संबंध में शपथ दिलाने की बात कही है.