पौड़ी: शासन ने प्रदेश में दुकानों के खोलने का समय सुबह 7 से लेकर शाम 7 बजे तक कर दिया है. जिसके बाद पौड़ी शहर में सभी दुकानदारों के समक्ष भ्रम का माहौल है. दरअसल, प्रशासन ने पौड़ी के दुकानदार को साफ निर्देश नहीं देकर दुकानदारों को भ्रम में रखा है. वहीं, दुकानदारों का कहना है कि दुकान खोलने के नियम पहले ही जैसा है. शासन की ओर से नए आदेश के बाद भी दुकानदार भ्रम में हैं.
लॉकडाउन 4.0 के शुरू होने के बाद पौड़ी शहर में दुकानों का खुलने का समय सुबह 7 से लेकर शाम को 4 बजे तक रखा गया था. वहीं, व्यापार मंडल की ओर से इस समय को सुबह 7 बजे से लेकर 2 बजे तक करने की गुजारिश की गई थी. इसके बाद जिलाधिकारी ने इस आग्रह को स्वीकार करते हुए दुकानों का समय सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक कर दिया था.
वहीं, शासन ने पूरे प्रदेश में दुकानों के खुलने का समय सुबह 7 से लेकर शाम को 7 बजे तक कर दिया है, लेकिन अभी भी पौड़ी शहर के लिए कोई भी आदेश साफ नहीं हुआ है. पौड़ी शहर के अधिकतर दुकानदार सुबह 7 से लेकर 2 बजे तक ही अपनी दुकानें खोल रहे हैं.
पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र ने मोदी सरकार 2.0 के एक साल के कार्यकाल को बताया ऐतिहासिक, दी बधाई
वहीं, दुकानदार मुकेश नौटियाल ने बताया कि प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन को स्पष्ट करना चाहिए कि दुकानों के खुलने का सही समय क्या है? ताकि इस भ्रम के माहौल को साफ किया जा सके. वहीं व्यापार मंडल के अध्यक्ष देवेंद्र रावत ने कहा कि जो आदेश से उन्हें प्राप्त हुआ है उसके अनुसार उन्हें लगता है कि लॉकडाउन 4.0 समाप्त होने के बाद एक जून से ही नया समय लागू किया जाएगा. इस भ्रम के चलते पौड़ी शहर के सभी दुकानदार काफी परेशान हैं.