ETV Bharat / state

हास्य कलाकार घनानंद ने पौड़ी से ठोंकी ताल, लड़ेंगे 2022 का विधानसभा चुनाव - घनानंद पौड़ी से लड़ेंगे 2022 का विधानसभा चुनाव

उत्तराखण्ड के राज्य मंत्री व उत्तराखण्ड संस्कृति, साहित्य व कला परिषद के उपाध्यक्ष घनानंद ने 2022 का विधानसभा चुनाव पौड़ी विधानसभा सीट से लड़ने का मन बनाया है.

comedian-ghananand-will-contest-2022-assembly-elections-from-pauri
हास्य कलाकार घनानंद ने पौड़ी से ठोकी ताल
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 4:14 PM IST

पौड़ी: प्रसिद्ध हास्य कलाकार और राज्य मंत्री घनानंद ने आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में पौड़ी से लड़ने का ऐलान किया है. वह पहले भी साल 2012 में पौड़ी विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि उस दौरान उन्हें जीत हासिल नहीं हो पाई थी. मगर अब उन्होंने 2022 के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. उन्होंने बताया कि पौड़ी के स्थानीय लोगों का उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है. उन्हें पूरा भरोसा है कि वे 2022 विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेंगे.

हास्य कलाकार घनानंद ने पौड़ी से ठोंकी ताल

उत्तराखण्ड के राज्य मंत्री व उत्तराखण्ड संस्कृति, साहित्य व कला परिषद के उपाध्यक्ष घनानंद ने 2022 का विधानसभा चुनाव पौड़ी विधानसभा सीट से लड़ने का मन बनाया है. घनानंद का कहना है कि वे साल 2012 से ही विधानसभा चुनावी रण 2022 में उतरने की तैयारियां कर रहे थे. इस दौरान समय-समय पर वे जनता से भी मिलकर फीडबैक भी ले रहे थे. ऐसे में जनता से मिले सकारात्मक फीडबैक के कारण उन्होंने ये फैसला लिया है.

पढ़ें- 'आम' बजट से जुड़ी हैं युवाओं की खास उम्मीदें, जानिए क्या चाहता है उत्तराखंड का यूथ

राज्य मंत्री घनानंद का कहना है कि वे वन मैन शो न बनकर सबको साथ लेकर पौड़ी के विकास की सोच रखते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार केंद्र और राज्य में बेहतर कार्य कर रही है. ऐसे में पौड़ी के अथक विकास को लेकर पार्टी को एक बार उन पर भरोसा जताकर उन्हें टिकट देना चाहिए.

पढ़ें- उत्तराखंड पंचायती राज सचिव ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली को किया निलंबित

घनानंद ने कहा कि अपनी दावेदारी पेश करना लोकतांत्रिक का अधिकार है. जनता से मिल रहे स्नेह के कारण ही उन्होंने पौड़ी विधानसभा सीट से चुनावी रण में उतरने का मन बनाया है. राजनीति में आने से पहले घनानंद एक हास्य कलाकार भी रह चुके हैं. उनकी हास्य कलाकारी की जनता कायल है. राज्य मंत्री घानन्द ने पौड़ी को पर्यटन क्षेत्र में मिल रही नई पहचान को भी जमकर सराहा.

पौड़ी: प्रसिद्ध हास्य कलाकार और राज्य मंत्री घनानंद ने आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में पौड़ी से लड़ने का ऐलान किया है. वह पहले भी साल 2012 में पौड़ी विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि उस दौरान उन्हें जीत हासिल नहीं हो पाई थी. मगर अब उन्होंने 2022 के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. उन्होंने बताया कि पौड़ी के स्थानीय लोगों का उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है. उन्हें पूरा भरोसा है कि वे 2022 विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेंगे.

हास्य कलाकार घनानंद ने पौड़ी से ठोंकी ताल

उत्तराखण्ड के राज्य मंत्री व उत्तराखण्ड संस्कृति, साहित्य व कला परिषद के उपाध्यक्ष घनानंद ने 2022 का विधानसभा चुनाव पौड़ी विधानसभा सीट से लड़ने का मन बनाया है. घनानंद का कहना है कि वे साल 2012 से ही विधानसभा चुनावी रण 2022 में उतरने की तैयारियां कर रहे थे. इस दौरान समय-समय पर वे जनता से भी मिलकर फीडबैक भी ले रहे थे. ऐसे में जनता से मिले सकारात्मक फीडबैक के कारण उन्होंने ये फैसला लिया है.

पढ़ें- 'आम' बजट से जुड़ी हैं युवाओं की खास उम्मीदें, जानिए क्या चाहता है उत्तराखंड का यूथ

राज्य मंत्री घनानंद का कहना है कि वे वन मैन शो न बनकर सबको साथ लेकर पौड़ी के विकास की सोच रखते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार केंद्र और राज्य में बेहतर कार्य कर रही है. ऐसे में पौड़ी के अथक विकास को लेकर पार्टी को एक बार उन पर भरोसा जताकर उन्हें टिकट देना चाहिए.

पढ़ें- उत्तराखंड पंचायती राज सचिव ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली को किया निलंबित

घनानंद ने कहा कि अपनी दावेदारी पेश करना लोकतांत्रिक का अधिकार है. जनता से मिल रहे स्नेह के कारण ही उन्होंने पौड़ी विधानसभा सीट से चुनावी रण में उतरने का मन बनाया है. राजनीति में आने से पहले घनानंद एक हास्य कलाकार भी रह चुके हैं. उनकी हास्य कलाकारी की जनता कायल है. राज्य मंत्री घानन्द ने पौड़ी को पर्यटन क्षेत्र में मिल रही नई पहचान को भी जमकर सराहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.