श्रीनगर: शहर के बाजार में विभिन्न स्थानों पर हुए अतिक्रमण को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है. ऐसे में रविवार को अतिक्रमण को लेकर सीओ वंदना वर्मा ने नगर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एसडीएम और स्थानीय लोगों के साथ बैठककर समस्या का समाधान करने की बात कही है.
सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि श्रीनगर में सबसे बड़ी समस्या बाजार में हो रहा अवैध अतिक्रमण है. उन्होंने इस मामले में एसडीएम और स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर इस समस्या का समाधान किए जाने की बात कही. साथ ही जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने के लिए श्रीनगर में एक बड़ी ड्राइव की जाएगी.
ये भी पढ़ें: देश भर में बवाल, केरल में यूथ विंग की टॉर्च रैली, यूपी में 15 की मौत-705 गिरफ्तार
कोतवाली निरीक्षण के दौरान सीओ वर्मा ने कोतवाली अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया. साथ ही मालगृह में रखे हथियारों और अन्य सामग्री के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कोतवाली परिसर स्थित कालोनियों और अन्य भवनों के रख रखाव की भी रिपोर्ट मांगी. निरीक्षण के बाद कोतवाली की व्यवस्थाओं पर उन्होंने संतुष्टि जताई है. उन्होंने स्थानीय लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की है.