ETV Bharat / state

खराब मौसम के चलते श्रीनगर नहीं पहुंचे CM, धन सिंह रावत ने किया 28 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ

खराब मौसम के कारण सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत श्रीनगर नहीं पहुंच सके. यहां सीएम द्वारा 28 करोड़ की लागत से विविध योजनाओं का शुभारंभ होना था. जिसके चलते उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने इन योजनाओं का लोकार्पण किया.

CM trivendra visit news
धन सिंह रावत ने किया 28 करोड की योजनाओं का शुभारंभ
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 11:04 AM IST

Updated : Jan 25, 2020, 8:03 PM IST

श्रीनगर: विधानसभा के खिरसू में आयोजित पेयजल योजना के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत नहीं पहुच पाएं. यहां सीएम द्वारा 28 करोड की लागत से विविध योजनाओं का शुभारंभ होना था. जिसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने ढिकालगांव पंपिग योजना सहित बासी होम स्टे का लोकार्पण किया. बताया गया कि मौसम खराब होने के चलते मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका, जिसके चलते उन्होंने जनता से फोन के माध्यम से संपर्क साधा और खिर्सू न पहुंच पाने पर खेद जताया.

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने किया 28 करोड की योजनाओं का शुभारंभ.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फोन के जरिए जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस पेयजल योजना से यहां की जनता को काफी लाभ मिलेगा. जल्द प्रदेश में अन्य जगहों पर भी बांसा होम स्टे खोले जाएंगे.वहीं, इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा की विधानसभा श्रीनगर के हर विद्यायल को चटाई मुक्त किया गया है. उन्होंने बताया की वे बालिकाओं की शादी के लिए 10 हजार की सहायता राशि दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही सुमाड़ी में एनआईटी का निर्माण किया जाएगा. जिससे यहां के 200 लोगों के लिए रोजगार सृजित होगा.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस: देशी-विदेशी पर्यटकों को लुभाने के साथ उत्तराखंड सरकार की बढ़ी चुनौती

इस मौके पर कृषि विभाग की ओर से फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना हेतु 2 कृषि समूहों को 80 प्रतिशत अनुदान पर 4 लाख के चेक दिए गए हैं. इसके साथ 10 बालिकाओं को कन्याधन योजना के तहत 50 50 हजार के चेक वितरित किये गए.बता दें कि इस पेयजल योजना से 27 ग्रामसभाओं के 73 राजस्व गांवों के 110 बस्तियों को पानी मिल सकेगा. योजना को बनाने में 27 करोड 57 लाख 69 हजार की धन राशि खर्च हुई है.

श्रीनगर: विधानसभा के खिरसू में आयोजित पेयजल योजना के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत नहीं पहुच पाएं. यहां सीएम द्वारा 28 करोड की लागत से विविध योजनाओं का शुभारंभ होना था. जिसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने ढिकालगांव पंपिग योजना सहित बासी होम स्टे का लोकार्पण किया. बताया गया कि मौसम खराब होने के चलते मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका, जिसके चलते उन्होंने जनता से फोन के माध्यम से संपर्क साधा और खिर्सू न पहुंच पाने पर खेद जताया.

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने किया 28 करोड की योजनाओं का शुभारंभ.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फोन के जरिए जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस पेयजल योजना से यहां की जनता को काफी लाभ मिलेगा. जल्द प्रदेश में अन्य जगहों पर भी बांसा होम स्टे खोले जाएंगे.वहीं, इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा की विधानसभा श्रीनगर के हर विद्यायल को चटाई मुक्त किया गया है. उन्होंने बताया की वे बालिकाओं की शादी के लिए 10 हजार की सहायता राशि दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही सुमाड़ी में एनआईटी का निर्माण किया जाएगा. जिससे यहां के 200 लोगों के लिए रोजगार सृजित होगा.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस: देशी-विदेशी पर्यटकों को लुभाने के साथ उत्तराखंड सरकार की बढ़ी चुनौती

इस मौके पर कृषि विभाग की ओर से फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना हेतु 2 कृषि समूहों को 80 प्रतिशत अनुदान पर 4 लाख के चेक दिए गए हैं. इसके साथ 10 बालिकाओं को कन्याधन योजना के तहत 50 50 हजार के चेक वितरित किये गए.बता दें कि इस पेयजल योजना से 27 ग्रामसभाओं के 73 राजस्व गांवों के 110 बस्तियों को पानी मिल सकेगा. योजना को बनाने में 27 करोड 57 लाख 69 हजार की धन राशि खर्च हुई है.

Intro:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के ये है श्रीनगर विधानसभा में कार्यक्रम मिनट to मिनट
सूचना


प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिनांक आज श्रीनगर विधानसभा में पकहुच रहे उनके
कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री जी 11ः55 पे जीटीसी हैलीपैड, देहरादून से हैलीकाप्टर से प्रस्थान कर 12ः25 बजे रा.इ.का. मैदान हैलीपैड खिर्सू, पहंुचेंगे। समय 12ः30 से 14ः00 बजे तक ढिक्वाल गांव पम्पिंग पेयजल योजना एवं विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास, विकासखण्ड के समस्त राजकीय/जूनियर/हाईस्कूलों के चटाई मुक्त अभियान के अन्तर्गत फर्नीचर वितरण, सहकारिता व समाज कल्याण विभाग द्वारा (गौरा देवी कन्या धन) चैकों का वितरण, बासा होम स्टे खिर्सू का लोकार्पण/उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतिभाग करंेगे। समय 14ः00-14ः30 बजे आरक्षित। समय 14ः30 बजे से 15ः00 बजे तक विकासखण्ड सभागार खिर्सू में पौड़ी भाजपा मण्डल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात् 15ः15 बजे रा.इ.का. मैदान हैलीपैड खिर्सू से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

Body:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के ये है श्रीनगर विधानसभा में कार्यक्रम मिनट to मिनट
सूचना


प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिनांक आज श्रीनगर विधानसभा में पकहुच रहे उनके
कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री जी 11ः55 पे जीटीसी हैलीपैड, देहरादून से हैलीकाप्टर से प्रस्थान कर 12ः25 बजे रा.इ.का. मैदान हैलीपैड खिर्सू, पहंुचेंगे। समय 12ः30 से 14ः00 बजे तक ढिक्वाल गांव पम्पिंग पेयजल योजना एवं विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास, विकासखण्ड के समस्त राजकीय/जूनियर/हाईस्कूलों के चटाई मुक्त अभियान के अन्तर्गत फर्नीचर वितरण, सहकारिता व समाज कल्याण विभाग द्वारा (गौरा देवी कन्या धन) चैकों का वितरण, बासा होम स्टे खिर्सू का लोकार्पण/उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतिभाग करंेगे। समय 14ः00-14ः30 बजे आरक्षित। समय 14ः30 बजे से 15ः00 बजे तक विकासखण्ड सभागार खिर्सू में पौड़ी भाजपा मण्डल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात् 15ः15 बजे रा.इ.का. मैदान हैलीपैड खिर्सू से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

Conclusion:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के ये है श्रीनगर विधानसभा में कार्यक्रम मिनट to मिनट
सूचना


प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिनांक आज श्रीनगर विधानसभा में पकहुच रहे उनके
कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री जी 11ः55 पे जीटीसी हैलीपैड, देहरादून से हैलीकाप्टर से प्रस्थान कर 12ः25 बजे रा.इ.का. मैदान हैलीपैड खिर्सू, पहंुचेंगे। समय 12ः30 से 14ः00 बजे तक ढिक्वाल गांव पम्पिंग पेयजल योजना एवं विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास, विकासखण्ड के समस्त राजकीय/जूनियर/हाईस्कूलों के चटाई मुक्त अभियान के अन्तर्गत फर्नीचर वितरण, सहकारिता व समाज कल्याण विभाग द्वारा (गौरा देवी कन्या धन) चैकों का वितरण, बासा होम स्टे खिर्सू का लोकार्पण/उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतिभाग करंेगे। समय 14ः00-14ः30 बजे आरक्षित। समय 14ः30 बजे से 15ः00 बजे तक विकासखण्ड सभागार खिर्सू में पौड़ी भाजपा मण्डल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात् 15ः15 बजे रा.इ.का. मैदान हैलीपैड खिर्सू से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

Last Updated : Jan 25, 2020, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.