ETV Bharat / state

सीएम त्रिवेंद्र दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे पौड़ी, थीम पार्क का करेंगे लोकार्पण

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज शाम दो दिवसीय दौरे पर पौड़ी पहुंचेंगे. इस दौरान सीएम कंडोलिया में बने देश के पहले थीम पार्क का उद्घाटन करेंगे.

pauri
थीम पार्क का करेंगे लोकार्पण
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 2:07 PM IST

पौड़ी: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दो दिवसीय दौरे पर आज शाम पौड़ी पहुंचेंगे. सीएम पहले कंडोलिया मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद यहां पर बने थीम पार्क का लोकार्पण करेंगे. आपको बता दें कि भारत का पहला थीम पार्क कंडोलिया में बनकर तैयार हो चुका है, जिसका आज सीएम उद्घाटन करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.

सीएम का पौड़ी दौरा

वन पंचायत पौड़ी की भूमि पर बने इस थीम पार्क की वजह से यहां पर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी. वहीं, वन पंचायत सरपंच ने बताया कि इस तरह के प्रयासों से पर्यटकों की आवाजाही में बढ़ोत्तरी होगी. साथ ही स्थानीय लोगों को भी इससे काफी फायदा मिलेगा. पौड़ी को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इन प्रयासों के तहत पौड़ी के कंडोलिया का थीम पार्क बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र ने की गोल्ज्यू मंदिर में पूजा-अर्चना, प्रदेश की खुशहाली की मांगी दुआ

करीब ढाई करोड़ की लागत से बने इस थीम पार्क का मुख्यमंत्री लोकार्पण करेंगे. इस दौरान वन मंत्री हरक सिंह रावत, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और स्थानीय विधायक मुकेश कोली मौजूद रहेंगे. वहीं, वन पंचायत सरपंच ललित नेगी ने बताया कि पौड़ी में बने इस थीम पार्क की शुरुआत के बाद पर्यटन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान मिल पाएगा.

पौड़ी: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दो दिवसीय दौरे पर आज शाम पौड़ी पहुंचेंगे. सीएम पहले कंडोलिया मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद यहां पर बने थीम पार्क का लोकार्पण करेंगे. आपको बता दें कि भारत का पहला थीम पार्क कंडोलिया में बनकर तैयार हो चुका है, जिसका आज सीएम उद्घाटन करेंगे. इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.

सीएम का पौड़ी दौरा

वन पंचायत पौड़ी की भूमि पर बने इस थीम पार्क की वजह से यहां पर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी. वहीं, वन पंचायत सरपंच ने बताया कि इस तरह के प्रयासों से पर्यटकों की आवाजाही में बढ़ोत्तरी होगी. साथ ही स्थानीय लोगों को भी इससे काफी फायदा मिलेगा. पौड़ी को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इन प्रयासों के तहत पौड़ी के कंडोलिया का थीम पार्क बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र ने की गोल्ज्यू मंदिर में पूजा-अर्चना, प्रदेश की खुशहाली की मांगी दुआ

करीब ढाई करोड़ की लागत से बने इस थीम पार्क का मुख्यमंत्री लोकार्पण करेंगे. इस दौरान वन मंत्री हरक सिंह रावत, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और स्थानीय विधायक मुकेश कोली मौजूद रहेंगे. वहीं, वन पंचायत सरपंच ललित नेगी ने बताया कि पौड़ी में बने इस थीम पार्क की शुरुआत के बाद पर्यटन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान मिल पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.