देहरादून/पौड़ी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को 6 नए पुलिस थानों एवं 20 पुलिस चौकियों का उद्घाटन किया है. इन 6 थानों में 661 ग्राम एवं 20 चौकियों में 696 ग्राम शामिल हैं. इससे पहले ये सभी क्षेत्र राजस्व पुलिस के अधीन थे.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जिन 6 नए पुलिस थानों का उद्घाटन किया है, उनमें पौड़ी में थाना यमकेश्वर, टिहरी में थाना छाम, चमोली में थाना घाट, नैनीताल में थाना खनस्यूं और अल्मोड़ा में थाना देघाट एवं धौलछीना शामिल हैं. जिन 20 नई चौकियों का मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया उनमें देहरादून में लाखामंडल, पौड़ी में बीरोंखाल, टिहरी में गजा, कांडीखाल एवं चमियाला, चमोली में नौटी, नारायणबगड़ एवं उर्गम, रुद्रप्रयाग में चौपता एवं दुर्गाधार, उत्तरकाशी में सांकरी एवं धौंतरी, नैनीताल में औखलकांडा, धानाचूली, हेड़ाखाल एवं धारी, अल्मोड़ा में मजखाली, जागेश्वर एवं भौनखाल तथा चंपावत में बाराकोट शामिल हैं.
इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ये क्षेत्र अब राजस्व से पुलिस के पास आ गए है, पुलिस इन क्षेत्रों में अपराध पर लगाम लगाएगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि शासन की ओर से जारी आदेशों के बाद पौड़ी के इन दोनों क्षेत्रों में पुलिस की जरूरत जताई जा रही थी.
थाना के लोकार्पण के मौके पर पौड़ी से गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार, जिलाधिकारी आशीष चौहान और एसएसपी श्वेता चौबे भी वर्चुअल मौजूद रहे. उत्तराखंड में नवसृजित 6 थाने और 20 चौकियों का वर्चुअली लोकार्पण किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस क्षेत्र यमकेश्वर में थाने का विधिवत कार्य प्रारंभ किया गया है.
पढ़ें- Discussion on Migration: पौड़ी में CM ने 'क्यों होता है गांव से पलायन' विषय पर छात्रों से किया संवाद
बता दें कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद से ही प्रदेश में राजस्व पुलिस सिस्टम को खत्म करने की मांग तेज हो गई थी. वहीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने यमकेश्वर ब्लॉक में राजस्व पुलिस व्यवस्था को खत्म करते हुए रेगुलर पुलिस सिस्टम पर जोर दिया था. इसके बाद सरकार के हरकत में आई और कुछ समय पहले ही चरणबद्ध तरीके से राजस्व पुलिस सिस्टम करते हुए रेगुलर पुलिस व्यवस्था शुरू करने की बात कही थी.
बता दें कि राजस्व पुलिस सिस्टम में हल्के के पटवारी को मुकदमा दर्ज करने और मामले की जांच समेत आरोपी को गिरफ्तार करने का अधिकार है. हालांकि इस सिस्टम की वजह से अधिकांश शातिर अपराधी बच निकलते थे.