श्रीनगर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन तीसरी बार श्रीनगर में आयोजित किया जा रहा है. 8 जनवरी को सीएम पुष्कर सिंह धामी तीन दिवसीय अधिवेशन का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम में सीएम धामी के साथ उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी हिस्सा लेंगे.
तीन दिनों तक चलने वाले एबीवीपी प्रदेश स्तरीय अधिवेशन का समापन 10 जनवरी को होगा. अधिवेशन में प्रदेश के सभी जनपदों के 600 कार्यकर्ता सम्मलित होंगे. कार्यक्रम में बनने जा रहे शिविर को स्वर्गीय विपिन रावत के नाम पर रखा गया है. कार्यक्रम की थीम आजादी के 75 साल पर भी आधारित होगी.
ये भी पढ़ें: विकासनगर में BJP की विजय संकल्प यात्रा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भरा जीत का दम
आयोजनकर्ता ने बताया कि 9 जनवरी को विभिन्न राजनीतिक दल, समाजिक दल, स्कूली बच्चे, विश्वविद्यालय के छात्र 3 किलोमीटर के मुख्य मार्गों पर शोभा यात्रा भी निकालेंगे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के केंद्रीय कार्य समिति के सदस्य रिताशु कंडारी ने बताया कि इससे पूर्व 2010 में प्रदेश स्तरीय अधिवेशन का श्रीनगर में आयोजित हुआ था, जिसमें वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शिरकत की थी. वर्तमान में मुख्य्मंत्री के साथ-साथ एबीवीपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र भी शिरकत करेंगे.