श्रीनगर/देहरादून: देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी की पहल पर मेधावी छात्रों को भारत भ्रमण पर भेजा जा रहा है. आज भारत भ्रमण पर निकले 60 छात्रों को सीएम धामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये सभी छात्र आईआईटी कानपुर, अयोध्या समेत कई जगहों का भ्रमण करेंगे. ये छात्र एक सप्ताह तक भारत भ्रमण करेंगे.
आज मुख्यमंत्री आवास में देवप्रयाग विधायक और छात्रों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. उत्तराखंड विधानसभा पहुंचकर छात्रों ने कार्यवाही को भी बारीकी से समझा. भाजपा विधायक विनोद कंडारी ने कहा छात्रों आगे बढ़ने का मौका मिले. वे देश की विभिन्न स्थानों का भ्रमण करके उन्हें जानकारी हासिल कर सके, इसके लिए ये पहल शुरू की गई है.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी की इस पहल की सराहना करते हुए इसे सरकारी कार्यक्रम बनाए जाने की घोषणा की. इसके लिए कार्य योजना बनाने की बात भी सीएम धामी ने कही.
![Devprayag Vidhansabha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-pau-01-bhart-darsn-pkg-uk10034_16122022101231_1612f_1671165751_669.jpg)
कल ये सभी छात्र लखनऊ पहुंचेंगे. जहां वे यूपी विधानसभा में भ्रमण करेंगे. साथ ही आईआईटी कानपुर का भी छात्र भ्रमण करेंगे. अयोध्या में बन रही भव्य राम मंदिर के दर्शन करने का सौभाग्य भी छात्रों को मिलेगा. भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम कर रहे बच्चों ने विधायक विनोद कंडारी का विशेष आभार जताया.
इस दौरान विनोद कंडारी ने कहा उनके लिए यह बेहद खुशी का पल है कि वह अपने निजी खर्चे से विधानसभा के स्कूलों में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को भारत भ्रमण के लिए ले जा रहे हैं. उन्होंने कहा देवप्रयाग विधानसभा में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर परिवर्तन होंगे. उन्होंने देवप्रयाग विधानसभा के 12वीं के बच्चों के लिए स्वंय के स्तर से कैरियर काउंसलिंग वर्कशॉप कराए जाने की बात भी कही. उन्होंने बताया 18 दिसंबर को छात्रों का ये दल लखनऊ विधानसभा, कानपुर आईआईटी व औद्योगिक इकाईयों सहित अयोध्या राम मंदिर व विज्ञान धाम लखनऊ का भ्रमण करेगा.
पढे़ं- विजय दिवसः 1971 के युद्ध में देहरादून ने 5 भाइयों ने मनवाया था लोहा, सुनिए रणबांकुरे की जुबानी