पौड़ी: पोखड़ा ब्लॉक के बीईओ कार्यालय में तैनात प्रधान सहायक पिछले 7 महीनों से नदारद चल रहे हैं. विभाग प्रधान सहायक को कई बार के नोटिस भेज चुका है, लेकिन संबंधित कार्मिक द्वारा आज तक कोई जवाब नहीं दिया गया. जिसके बाद अपर निदेशक प्राथमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल ने प्रधान सहायक को निलंबित कर दिया है. एडी ने निलंबित प्रधान सहायक को डीईओ बेसिक कार्यालय पौड़ी अटैच होने के आदेश जारी किये है.
पौड़ी जिले के पोखड़ा ब्लॉक के उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात प्रधान सहायक बीती 4 जुलाई 2022 से अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित चल रहे हैं. विभागीय अफसरों ने उन्हें कई नोटिस व स्पष्टीकरण भी दिए हैं, लेकिन संबंधित कार्मिक ने विभाग द्वारा दिए गए नोटिस या स्पष्टीकरण का कोई जवाब नहीं दिया. इस पर उप शिक्षा अधिकारी पोखड़ा अमित चौहान ने दिसंबर 2022 में कार्मिक के निरंतर कार्यालय से अनुपस्थित रहने की रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा को भेजी.
पढे़ं- Reply to Champion: चैंपियन के 'मेंढक' बयान पर आग बबूला हुए विधायक उमेश के समर्थक, सुनाई खरी खोटी
डीईओ बेसिक पौड़ी डा. एसपी सिंह ने अपर निदेशक प्राथमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल एसपी खाली ने इसी जनवरी माह में शासन को इस सारे प्रकरण की रिपोर्ट भेजी. रिपोर्ट में कहा गया प्राथमिक शिक्षा व उससे जुड़े विद्यालयों के सभी कार्य उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय से ही संचालित होते हैं. संबंधित कार्मिक के पिछले 7 माह से नदारद रहने पर कार्यालय के सभी कार्य प्रभावित हो रहे हैं. साथ ही कार्मिक को कई बार के नोटिस और उच्चाधिकारियों की ओर से कई बार के स्पष्टीकरण भी दे दिये गये हैं.
जिस पर अब एडी प्राथमिक शिक्षा एसपी खाली ने प्रधान सहायक आशीष रावत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही निलंबित कार्मिक को पौड़ी के जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा कार्यालय में अटैच कर दिया है. साथ ही एडी ने मामले की विस्तृत जांच मुख्य शिक्षाधिकारी को सौंपी है. एडी ने सीईओ को 15 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट दिए जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा सीईओ की रिपोर्ट के बाद मामले में आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.