श्रीनगर: प्रवासियों के घर लौटने का सिलसिला अभी भी जारी है. बड़ी संख्या में प्रवासी निजी और सरकारी वाहनों से उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. हालांकि प्रवासी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं, जिसकी वजह से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. एहतियात के तौर पर प्रवासियों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है. इसके बाद भी कुछ प्रवासी क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए सिटी रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है.
श्रीनगर की बात करें तो यहां अभीतक 845 प्रवासी आ चुके हैं. इनमें में से 384 प्रवासी अपना क्वारंटाइन का समय पूरा कर चुके हैं. 461 लोग अभी भी क्वारंटाइन हैं. ऐसी शिकायतें हैं कि कुछ प्रवासी क्वारंटाइन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. इन पर नजर रखने के लिए प्रशासन ने सिटी रिस्पॉन्स टीम का गठन किया है. टीम को अगर सूचना मिलती है कि कहीं पर कोई व्यक्ति होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करता है तो टीम मौके पर पहुंचती और उसके खिलाफ कार्रवाई करती है.
पढ़ें- LOCKDOWN में युवक ने करोड़पति बनने के लिए अपनाया ऐसा रास्ता, पुलिस ने की अबतक की ये बड़ी कार्रवाई
श्रीनगर तहसीलदार सुनील राज ने बताया कि अब से जो भी प्रवासी जिले में आएगा उसे सीमा पर ही क्वारंटाइन किया जाएगा. इसके लिए कोटद्वार और ऋषिकेश लक्ष्मण झूला की सीमा को चुना गया है. ये फैसला कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लिया गया है, क्योंकि अधिकांश प्रवासी कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड में स्थिति और भयावह न हो इसके लिए कुछ कड़े कदम उठाए गए हैं.