श्रीनगर: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में एक शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है. जिसमें अध्यापिका लक्ष्मी रॉय ने मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी मदन रावत के खिलाफ कोतवाली श्रीनगर में तहरीर दी है. वहीं, शुक्रवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जाकर अध्यापिका लक्ष्मी रोहित सहित अन्य शिक्षिकाओं के पूछताछ की है.
यह भी पढ़ें: मौनी अमावस्या: श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर लगाई आस्था की डुबकी, उमड़ा भक्तों का रेला
बता दें कि घटनाक्रम के अनुसार 23 जनवरी को मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन रावत बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में औचक निरीक्षण में आए थे. इस दौरान शिक्षिकाओं ने सीईओ पर आरोप लगाया है कि उन्होंने विद्यालय की वरिष्ठ प्रवक्ता के साथ अभद्रता की है. इस सम्बंध में शिक्षिका द्वारा विभागीय उच्चाधिकारियों व कोतवाली श्रीनगर में तहरीर दी गई थी.
वहीं, इस मामले में श्रीनगर कोतवाल नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि पूरे मामले में दोनों पक्षों के पूछताछ की गई है. महिला अध्यापिका द्वारा सीईओ पौड़ी के खिलाफ शिकायत की गई थी. मामले की जांच की जा रही है.