पौड़ी: चिकन शॉप में अवैध शराब बेचने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी ल्वली बाजार में एक चिकन शॉप में अवैध रूप से शराब का कारोबार करता था. आरोपी के पास से 42 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद की गई हैं. पुलिस ने मामले में आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी के ल्वली कस्बा निवासी विपिन कुमार को 42 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया आरोपी बाजार में चिकन शॉप चलाता है. जिसमें वह अवैध शराब की बिक्री करता पाया गया. वह क्षेत्र में शराब की तस्करी भी करता है. पुलिस ने नियमित चेकिंग के दौरान आरोपी से अवैध शराब की खेप बरामद की.
पढ़ें- हरीश रावत की किताब को लेकर सियासत तेज, हरदा ने दी नसीहत
एक अन्य मामले में पुलिस ने नरेन्द्र सिंह से 15 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की. आरोपी को पुलिस ने बेलाडाट चौराहा, घराट मन्दिर कोटद्वार से गिरफ्तार किया. दोनों शराब तस्कारों पर पुलिस ने आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि देवभूमि को नशा मुक्त करने को लेकर पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है. जनपद में अवैध गतिविधियों में लिप्त पाये जाने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है, जो आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा जिले में नशे का कारोबार करने वालों पर पुलिस पैनी नजर बनाये हुए है. उन्होंने कहा जिले में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी.