श्रीनगर: रेलवे विकास निगम चौरास-श्रीनगर मोटर पुल का निर्माण कर रहा है. पुल का सब स्ट्रक्चर बन कर तैयार हो चुका है. पुल में लगने वाले तीन पिलरों में से दो बनकर तैयार हो चुके हैं जबकि तीसरा पिलर टूट गया था. उसका निर्माण हो चुका है जल्द इसे जोड़ दिया जाएगा. पुल बनाने में 75 करोड़ का खर्चा आ रहा है. पुल के निर्माण से दोनों क्षेत्रों में बड़े वाहनों की आवाजाही सुचारू हो सकेगी.
पढ़ें: तेज बारिश और तूफान में उड़ीं घरों की छतें, पीड़ित परिवार किये गये शिफ्ट
रेलवे विकास निगम के डीजीएम पीपी बडोगा ने बताया कि पुल को बनाने में 75 करोड़ का खर्चा आ रहा है. पुल का शुरुआती स्ट्रक्चर बनकर तैयार हो चुका है. पुल के निर्माण में तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है. अनुमान के मुताबिक दिसंबर माह तक पुल में आवाजाही शुरू कर दी जाएगी.