ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा मार्गों की सरकार को नहीं दिखती बदहाली, बस दावे और काम कुछ नहीं

author img

By

Published : May 28, 2019, 9:48 PM IST

उत्तरकाशी-घनसाली-चमियाला-केदरनाथ मोटर मार्ग के श्रीकोट गदेरे के पास लगातार लग रहा जाम. चारधाम का मुख्य मार्ग होने की वजह से श्रद्धालु और चालक परेशान.

सड़क पर लगा जाम.

टिहरी: घनसाली विधानसभा के चारधाम यात्रा पड़ाव वाली सड़कें खस्ताहाल हैं. यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को यहां लंबे जाम में फंसना पड़ता है. आये दिन लगने वाले जाम से यात्री और चालक काफी परेशान हैं. मंगलवार को भी यहां लगातार जाम की स्थिति बनी रही.

बदहाल चारधाम यात्रा मार्ग.

दरअसल, उत्तरकाशी-घनसाली-चमियाला-केदरनाथ मोटर मार्ग के श्रीकोट गदेरे के पास पिछले 3 साल से सड़क की स्थिती खस्ताहाल है. लेकिन, अबतक इस मोटर मार्ग की मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है. मोटर मार्ग के एक तरफ आरसीसी का निर्माण कार्य शुरू कर पैराफिट लगा दिया गया है. वहीं सड़क के दूसरे हिस्से में गड्ढे बने हुए हैं, जिसकी वजह से जाम लग जाता है.

Chardham travel routes is in pathetic condition
बदहाल सड़क.

पढ़ें- फौज में नौकरी दिलाने के नाम पर 8 लाख रुपए की ठगी, भागने की फिराक में थे आरोपी, पकड़े गए

स्थानीय निवासी 84 वर्षीय सुंदर सिंह रावत ने बताया कि इस मोटर मार्ग पर पैराफिट न होने की वजह से कई सड़क हादसे भी यहां होते रहते हैं. वहीं, स्थानीय निवासी शम्भू प्रसाद नौटियाल का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की जा चुकी है. लेकिन, अधिकारी महज सड़क को ठीक करने की कोरी बातें करते हैं.

स्थानीय निवासियों ने बताया कि सड़क से सटे श्रीकोट गदेरे पर तो पुल का निर्माण हुआ, लेकिन निर्माण कार्य मोटर मार्ग तक नहीं पहुंचा. इसलिए, पुल से सटे सड़क का चमियाला बाजार वाला हिस्सा बदहाल स्थिति में है. ये चारधाम यात्रा का मुख्य मार्ग है, जिस वजह से यहां गाड़ियों का दवाब भी काफी बना रहता है.

टिहरी: घनसाली विधानसभा के चारधाम यात्रा पड़ाव वाली सड़कें खस्ताहाल हैं. यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को यहां लंबे जाम में फंसना पड़ता है. आये दिन लगने वाले जाम से यात्री और चालक काफी परेशान हैं. मंगलवार को भी यहां लगातार जाम की स्थिति बनी रही.

बदहाल चारधाम यात्रा मार्ग.

दरअसल, उत्तरकाशी-घनसाली-चमियाला-केदरनाथ मोटर मार्ग के श्रीकोट गदेरे के पास पिछले 3 साल से सड़क की स्थिती खस्ताहाल है. लेकिन, अबतक इस मोटर मार्ग की मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है. मोटर मार्ग के एक तरफ आरसीसी का निर्माण कार्य शुरू कर पैराफिट लगा दिया गया है. वहीं सड़क के दूसरे हिस्से में गड्ढे बने हुए हैं, जिसकी वजह से जाम लग जाता है.

Chardham travel routes is in pathetic condition
बदहाल सड़क.

पढ़ें- फौज में नौकरी दिलाने के नाम पर 8 लाख रुपए की ठगी, भागने की फिराक में थे आरोपी, पकड़े गए

स्थानीय निवासी 84 वर्षीय सुंदर सिंह रावत ने बताया कि इस मोटर मार्ग पर पैराफिट न होने की वजह से कई सड़क हादसे भी यहां होते रहते हैं. वहीं, स्थानीय निवासी शम्भू प्रसाद नौटियाल का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की जा चुकी है. लेकिन, अधिकारी महज सड़क को ठीक करने की कोरी बातें करते हैं.

स्थानीय निवासियों ने बताया कि सड़क से सटे श्रीकोट गदेरे पर तो पुल का निर्माण हुआ, लेकिन निर्माण कार्य मोटर मार्ग तक नहीं पहुंचा. इसलिए, पुल से सटे सड़क का चमियाला बाजार वाला हिस्सा बदहाल स्थिति में है. ये चारधाम यात्रा का मुख्य मार्ग है, जिस वजह से यहां गाड़ियों का दवाब भी काफी बना रहता है.

Intro:जनपद टिहरी: चारधाम यात्रा की बदहाल स्थित, सड़क की बदहाल स्थित से लग रहा बार बार जाम, यात्रियो को हो रही परेसानी ।
अधिकारियों द्वारा लंबे समय से दिए जा रहे आश्वाशन भर।Body:जनपद टिहरी: चारधाम यात्रा की बदहाल स्थित, सड़क की बदहाल स्थित से लग रहा बार बार जाम, यात्रियो को हो रही परेसानी ।
अधिकारियों द्वारा लंबे समय से दिए जा रहे आश्वाशन।

टिहरी जनपद के घनसाली विधानसभा के अंतर्गत चारधाम यात्रा का पड़ाव सड़क की खस्ताहाल के चलते यात्रा वाहन चालकों तथा आमजन के लिए मुसीबत का कारण बनता जा रहा है।

उत्तरकाशी-घनसाली-चमियाला-केदरनाथ मोटर मार्ग के श्रीकोट गदेरे के पास पिछले 3 साल से सड़क की स्थित खस्ताहाल है।
पहले विभागीय ठेकेदार द्वारा किश्तो में श्रीकोट गदेरे के पुल का निर्माण किया गया परन्तु पुल से लगा सड़क का चमियाला बाजार वाला हिस्सा बदहाल पड़ा हुआ है।
बार-बार दिनभर में इस स्थान पर यात्रा वाहनों का जाम लग जाता है.

84 वर्षीय बुजुर्ग सुंदर सिंह रावत का कहना है कि इस स्थान पर पैराफिट ना होने की वजह से कई बाइक सवार इस स्थान पर गिरे है और बार बार यहाँ पर दुर्घटना की स्थिति बनी हुई है।

सड़क पर जहां जगह जगह गढ़े है वही दूसरी तरफ एक तरफ गढ़े एवं दूसरी तरफ पैराफिट न होने के कारण यात्री वाहनों की दुर्घटना की स्थिति बनी हुई है।

स्थानीय निवासी शम्भू प्रसाद नौटियाल का कहना है कि सभी अधिकारी लंबे समय से इस सड़क को ठीक करने की बात कर रहे है परन्तु कोई कुछ कर नही रहा है।

चारधाम सड़क मार्ग का एक मुख्य मार्ग होने के कारण भी इसकी बदहाल स्थित इस बात का संकेत है कि विभाग किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है।

बाइट 1 यात्री बस कंडक्टर

बाइट 2 शम्भू प्रसाद नौटियाल

बाइट3 सुंदर सिंह रावत बुजुर्गConclusion:आखिर कितने साल और लगेंगे इस सड़क मार्ग को , कब सुधरेगी इसकी दशा।
सड़क बदहाल, दे रहा हादसों को न्योता।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.