टिहरी: घनसाली विधानसभा के चारधाम यात्रा पड़ाव वाली सड़कें खस्ताहाल हैं. यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को यहां लंबे जाम में फंसना पड़ता है. आये दिन लगने वाले जाम से यात्री और चालक काफी परेशान हैं. मंगलवार को भी यहां लगातार जाम की स्थिति बनी रही.
दरअसल, उत्तरकाशी-घनसाली-चमियाला-केदरनाथ मोटर मार्ग के श्रीकोट गदेरे के पास पिछले 3 साल से सड़क की स्थिती खस्ताहाल है. लेकिन, अबतक इस मोटर मार्ग की मरम्मत के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है. मोटर मार्ग के एक तरफ आरसीसी का निर्माण कार्य शुरू कर पैराफिट लगा दिया गया है. वहीं सड़क के दूसरे हिस्से में गड्ढे बने हुए हैं, जिसकी वजह से जाम लग जाता है.
पढ़ें- फौज में नौकरी दिलाने के नाम पर 8 लाख रुपए की ठगी, भागने की फिराक में थे आरोपी, पकड़े गए
स्थानीय निवासी 84 वर्षीय सुंदर सिंह रावत ने बताया कि इस मोटर मार्ग पर पैराफिट न होने की वजह से कई सड़क हादसे भी यहां होते रहते हैं. वहीं, स्थानीय निवासी शम्भू प्रसाद नौटियाल का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की जा चुकी है. लेकिन, अधिकारी महज सड़क को ठीक करने की कोरी बातें करते हैं.
स्थानीय निवासियों ने बताया कि सड़क से सटे श्रीकोट गदेरे पर तो पुल का निर्माण हुआ, लेकिन निर्माण कार्य मोटर मार्ग तक नहीं पहुंचा. इसलिए, पुल से सटे सड़क का चमियाला बाजार वाला हिस्सा बदहाल स्थिति में है. ये चारधाम यात्रा का मुख्य मार्ग है, जिस वजह से यहां गाड़ियों का दवाब भी काफी बना रहता है.