पौड़ी: सोशल मीडिया पर अभ्रद टिप्पणी करने पर मुख्य शिक्षाधिकारी पौड़ी ने जिले के एक अशाकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. प्रधानाचार्य ने महाराष्ट्र के राज्यपाल व उत्तराखंड के समस्त जिला पंचायत अध्यक्षों पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी की थी. मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी ने कहा कि प्रधानाचार्य द्वारा एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर प्रशासनिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
बता दें कि बीरोंखाल ब्लॉक के जयानंद भारतीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पंचपुरी के प्रधानाचार्य द्वारा सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी का मामला सामने आया है. शिकायत मिलने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रधानाचार्य के वेतन पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है. बताया गया कि प्रधानाचार्य ने महाराष्ट्र के राज्यपाल व उत्तराखंड के सभी जिला पंचायत अध्यक्षों पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी की है.
पढ़ें- चाइनीज लाइटों से फीकी पड़ रही दीयों की चमक, दिवाली पर कैसे रोशन होंगे कुम्हारों के आशियाने?
मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी डॉ. आनंद भारद्वाज ने बताया कि प्रधानाचार्य का स्पष्टीकरण तलब कर एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा गया है. वहीं, स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उत्तराखंड अनुशासन एवं अपील नियमावली-2003 और यथासंशोधित-2010 में निर्धारित प्राविधानानुसार प्रशासनिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.