श्रीनगर: सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिये आम से लेकर खास लोगों को फर्जीवाड़े का शिकार बनाया जा रहा है. ताजा मामला हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की कुलपति से जुड़ा है. यहां कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल की फर्जी मेल आईडी बनाकर उससे लोगों को मेल किये जा रहे हैं. जिसे देखते हुए विवि प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. कोतवाली श्रीनगर में इसे लेकर मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें पिछले दो-चार दिनों से विवि के अधिकारियों को कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल की अन ऑफिसियल मेल आईडी से मेल आ रहे थे. सभी को इस पर शक हुआ. जिसके बाद उन्होंने इस बारे में कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल से बात की. जिसके बाद पता चला कि कोई उनकी फर्जी मेल आईडी बनाकर इसका इस्तेमाल कर रहा है.
पढ़ें-CM बोले- जहां जाऊंगा, करूंगा औचक निरीक्षण, रुड़की को दी 70 करोड़ की योजनाओं की सौगात
मामले की गंभीरता को देखते हुए आनन-फानन में कोतवाली श्रीनगर में मामला दर्ज करवाया गया. अब पुलिस इस सारे मामले की जांच में जुट गई है.
पढ़ें- बाबा रामदेव से मिले CM धामी, बोले- उत्तराखंड को बनाएंगे आर्थिक-सांस्कृतिक राजधानी
श्रीनगर कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया शिकायत के आधार पर कोतवाली में मुकदमा दर्द किया गया है. मामले के बारे में साइबर सेल को अवगत करवा दिया गया है. मेल की लोकेशन को भी ट्रैक किया जायेगा. जल्द ही फर्जी मेल आईडी बनाने वाले शख्स को गिरफ्तार किया जायेगा.