ETV Bharat / state

पौड़ी: मुख्य विकास अधिकारी ने की बैठक, 2021 तक घरों तक पानी पहुंचाने का रखा लक्ष्य - पौड़ी हिंदी समाचार

मुख्य विकास अधिकारी जल जीव मिशन के तहत जिले में एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने बताया कि साल 2021 के 31 मार्च तक करीब डेढ़ लाख से अधिक घरों तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. कम समय में लक्ष्य को पूरा करने के लिए जल निगम और जल संस्थान के कर्मचारियों की मदद ली जाएगी.

pauri
मुख्य विकास अधिकारी ने की बैठक
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 2:27 PM IST

पौड़ी: जिले में जल जीवन मिशन के तहत मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने सभी विभागों के कनिष्ठ अभियंताओं के साथ बैठक की. बैठक में आगामी साल 2021 के 31 मार्च तक सभी लोगों के घर तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया. मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने बताया कि इसके लिए पौड़ी में सभी जलनिगम और जल संस्थान और अन्य विभागों की मदद से काम करेंगे.

मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने बताया कि दूसरे चरण में सूखे पड़े प्राकृतिक जल स्रोतों पर भी कार्य किया जाएगा, जिनके संरक्षण के बाद गांव को प्राकृतिक जल स्रोतों की मदद से भी पानी मुहैया करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत पौड़ी करीब 1 लाख 81 हजार 531 घरों तक पानी पहुंचाना है.

मुख्य विकास अधिकारी ने की बैठक

ये भी पढ़ें: 5जी समेत कई क्षेत्रों में सहयोग करेंगे भारत-जापान, समझौते पर लगी मुहर

समय कम होने की वजह से अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की मदद लेकर इस लक्ष्य हर हाल में पूरा किया जाएगा. उन्होंने एक बैठक आयोजित कर सभी को निर्देशित किया कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना को धरातल पर सफल बनाने के लिए सभी विभागों को एक जुट होकर काम करना होगा, जिससे साल 2021 के 31 मार्च तक लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया जा सके.

ये भी पढ़ें: शादी से मना करने पर एसिड अटैक की धमकी, सोशल मीडिया पर डाला आपत्तिजनक वीडियो

वहीं, मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जल निगम और जल संस्थान इसकी कार्यदाई संस्था हैं. कम समय में लक्ष्य को पूरा करने के लिए अन्य विभागों के कनिष्ठ अभियंताओं और तकनीकी स्टॉफ की मदद भी ली जाएगी, ताकि सभी विभागों की मदद से जल्द इस लक्ष्य को पूरा किया जा सके.

पौड़ी: जिले में जल जीवन मिशन के तहत मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने सभी विभागों के कनिष्ठ अभियंताओं के साथ बैठक की. बैठक में आगामी साल 2021 के 31 मार्च तक सभी लोगों के घर तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया. मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने बताया कि इसके लिए पौड़ी में सभी जलनिगम और जल संस्थान और अन्य विभागों की मदद से काम करेंगे.

मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने बताया कि दूसरे चरण में सूखे पड़े प्राकृतिक जल स्रोतों पर भी कार्य किया जाएगा, जिनके संरक्षण के बाद गांव को प्राकृतिक जल स्रोतों की मदद से भी पानी मुहैया करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत पौड़ी करीब 1 लाख 81 हजार 531 घरों तक पानी पहुंचाना है.

मुख्य विकास अधिकारी ने की बैठक

ये भी पढ़ें: 5जी समेत कई क्षेत्रों में सहयोग करेंगे भारत-जापान, समझौते पर लगी मुहर

समय कम होने की वजह से अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की मदद लेकर इस लक्ष्य हर हाल में पूरा किया जाएगा. उन्होंने एक बैठक आयोजित कर सभी को निर्देशित किया कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना को धरातल पर सफल बनाने के लिए सभी विभागों को एक जुट होकर काम करना होगा, जिससे साल 2021 के 31 मार्च तक लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया जा सके.

ये भी पढ़ें: शादी से मना करने पर एसिड अटैक की धमकी, सोशल मीडिया पर डाला आपत्तिजनक वीडियो

वहीं, मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जल निगम और जल संस्थान इसकी कार्यदाई संस्था हैं. कम समय में लक्ष्य को पूरा करने के लिए अन्य विभागों के कनिष्ठ अभियंताओं और तकनीकी स्टॉफ की मदद भी ली जाएगी, ताकि सभी विभागों की मदद से जल्द इस लक्ष्य को पूरा किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.