ETV Bharat / state

पौड़ी CDO की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने के निर्देश - पौड़ी में समीक्षा बैठक

सीडीओ पौड़ी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत स्तर पर हो रहे विकास कार्यों से संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ विकास कार्य करने के निर्देश दिए गए.

pauri
पौड़ी सीडीओ की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 6:00 PM IST

पौड़ी: विकास भवन सभागार में सीडीओ पौड़ी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत स्तरों पर हो रहे विकास कार्यों से संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई. बैठक में ग्राम पंचायतों में 15वें वित्त आयोग के तहत हो रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ विकास कार्यों को सम्पन्न करने और विकास कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाई न बरतने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- CM त्रिवेंद्र का केंद्रीय जलशक्ति मंत्री से राज्य की लंबित योजनाओं को स्वीकृति देने का अनुरोध

उन्होंने संबंधित अधिकारियों से लंबित विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट को 15 दिन के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं. मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी आशीष भटगाई ने कहा कि देखा जा रहा है कि ग्राम पंचायत स्तरों में हो रहे विकास कार्यों में किसी प्रकार का बोर्ड नहीं लगा है. जिससे कि ग्रामीण असमंजस की स्थिति में रहते हैं कि उनके क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों की लागत कितनी है और किस प्रकार का कार्य में किया जा रहा है.

उन्होंने जनपद पौड़ी के सभी ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले विकास कार्यों में पहले बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं, ताकि कार्य की शुरुआत से पहले ही ग्रामीणों को स्पष्ट हो जाए कि उनके क्षेत्र में किस प्रकार का कार्य हो रहा है.

सीडीओ ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. यदि ग्राम पंचायत स्तर पर हो रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जाता है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

पौड़ी: विकास भवन सभागार में सीडीओ पौड़ी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत स्तरों पर हो रहे विकास कार्यों से संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई. बैठक में ग्राम पंचायतों में 15वें वित्त आयोग के तहत हो रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ विकास कार्यों को सम्पन्न करने और विकास कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाई न बरतने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें- CM त्रिवेंद्र का केंद्रीय जलशक्ति मंत्री से राज्य की लंबित योजनाओं को स्वीकृति देने का अनुरोध

उन्होंने संबंधित अधिकारियों से लंबित विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट को 15 दिन के भीतर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं. मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी आशीष भटगाई ने कहा कि देखा जा रहा है कि ग्राम पंचायत स्तरों में हो रहे विकास कार्यों में किसी प्रकार का बोर्ड नहीं लगा है. जिससे कि ग्रामीण असमंजस की स्थिति में रहते हैं कि उनके क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों की लागत कितनी है और किस प्रकार का कार्य में किया जा रहा है.

उन्होंने जनपद पौड़ी के सभी ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले विकास कार्यों में पहले बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं, ताकि कार्य की शुरुआत से पहले ही ग्रामीणों को स्पष्ट हो जाए कि उनके क्षेत्र में किस प्रकार का कार्य हो रहा है.

सीडीओ ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. यदि ग्राम पंचायत स्तर पर हो रहे विकास कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जाता है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.