पौड़ी: मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी आशीष भट्टगाईं ने पाबौ ब्लॉक मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान छह अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय से नदारद मिले. मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि उन्हें शिकायत मिल रही थी कि यहां पर कुछ अधिकारी कर्मचारी बिना बताए कार्यालय से नदारद रहते हैं. जिसके बाद कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया. जिसमें 6 अधिकारी, कर्मचारी नदारद मिले, नदारद सभी लोगों को स्पष्टीकरण मांगा गया है.
पढ़ें-मुख्य सचिव ने अगले वित्तीय वर्ष से पहले सभी जिलों का डिजिटलाइजेशन करने का रखा लक्ष्य
गौर हो कि पौड़ी के मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास कार्यालय पाबौ का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान 6 अधिकारी कर्मचारी नदारद मिले. सीडीओ पौड़ी आशीष भट्टगाईं ने बताया कि अधिकारी-कर्मचारियों के अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित होना अनुशासनहीनता है. कर्मचारी सेवा नियमावली के विरुद्ध आचरण को लेकर नदारद सभी अधिकारी-कर्मचारियों का स्पष्टीकरण मांगा गया है. वहीं, सभी का नवंबर माह का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने का निर्देश दिया गया है.
नदारद रहने वालों की सूची-
- कृषि अधिकारी पाबौ- सुरेंद्र सिंह बिष्ट, कनिष्ठ अभियंता- जोकिन कुमार, राजेश सेमवाल.
- कनिष्ठ सहायक-राजेंद्र कुमार.
- सहायक विकास अधिकारी- गजेंद्र प्रसाद उनियाल.
- ब्लॉक मिशन प्रबंधक- सुनील राणा.