ETV Bharat / state

मजदूरों को घर पहुंचाने के नाम पर वसूली का मामला, महिला पत्रकार पर मुकदमा दर्ज - pauri migrant labourers updates

मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए पांच हजार रुपये प्रति सवारी के हिसाब से वसूला गया. इस मामले में एक महिला पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

प्रवासी मजदूरों से ठगी पौड़ी न्यूज, pauri migrant labourers news
मजदूरों से पैसे वसूलने के मामले में मुकदमा दर्ज.
author img

By

Published : May 29, 2020, 11:54 AM IST

पौड़ी: कोटद्वार में गरीब मजदूरों की मजबूरी का फायदा उठाने वाली महिला पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. गौरतलब है कि अंजना गोयल नाम की यह महिला खुद को टीवी चैनल का पत्रकार बताती है. कोटद्वार के एक बस मालिक ने बताया कि 30 मजदूरों को लेकर वह बिहार गया था. उसे तीन हजार रुपये प्रति सवारी के हिसाब से एक बिचौलिये ने दिये थे, जबकि मजदूरों से पांच हजार रुपये प्रति सवारी के हिसाब से वसूली की गयी.

मजदूरों से पैसे वसूलने के मामले में मुकदमा दर्ज.

जब बस मालिक ने बिचौलिये से पूछताछ की तो उसने उसकी बस को अगले चक्कर में भेजने से ही मना कर दिया. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि झारखंड और बिहार के मजदूरों को उनके घर भेजने की एवज में मोटी रकम वसूलने वाली महिला अंजना गोयल के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें-लॉकडाउन में जरूरतमंदों तक पहुंची 'मित्र पुलिस', आंकड़े कर रहे तस्दीक

उन्होंने कहा कि इस महिला के विरुद्ध पहले भी मामला दर्ज किया जा चुका है. इस मामले की विवेचना के निर्देश दे दिए गए हैं और जो भी साक्ष्य प्राप्त होंगे उसके अनुसार ठोस कार्रवाई की जाएगी.

पौड़ी: कोटद्वार में गरीब मजदूरों की मजबूरी का फायदा उठाने वाली महिला पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. गौरतलब है कि अंजना गोयल नाम की यह महिला खुद को टीवी चैनल का पत्रकार बताती है. कोटद्वार के एक बस मालिक ने बताया कि 30 मजदूरों को लेकर वह बिहार गया था. उसे तीन हजार रुपये प्रति सवारी के हिसाब से एक बिचौलिये ने दिये थे, जबकि मजदूरों से पांच हजार रुपये प्रति सवारी के हिसाब से वसूली की गयी.

मजदूरों से पैसे वसूलने के मामले में मुकदमा दर्ज.

जब बस मालिक ने बिचौलिये से पूछताछ की तो उसने उसकी बस को अगले चक्कर में भेजने से ही मना कर दिया. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि झारखंड और बिहार के मजदूरों को उनके घर भेजने की एवज में मोटी रकम वसूलने वाली महिला अंजना गोयल के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें-लॉकडाउन में जरूरतमंदों तक पहुंची 'मित्र पुलिस', आंकड़े कर रहे तस्दीक

उन्होंने कहा कि इस महिला के विरुद्ध पहले भी मामला दर्ज किया जा चुका है. इस मामले की विवेचना के निर्देश दे दिए गए हैं और जो भी साक्ष्य प्राप्त होंगे उसके अनुसार ठोस कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.