ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव के बाद भी छात्र नेताओं में गहमागहमी जारी, पूर्व महासचिव रामप्रकाश पर मुकदमा दर्ज - श्रीनगर लेटेस्ट न्यूज

एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में छात्र संघ चुनाव परिणाम के बाद छात्रों के दो गुटों में झड़प हो गई थी, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में विवि के पूर्व महासचिव रामप्रकाश दूसरे गुट के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस मामले में एक छात्र की शिकायत पर रामप्रकाश के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 6:21 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 6:27 PM IST

श्रीनगर: हेमवंती नंदन बहुगुण गढवाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव तो खत्म हो गए हैं, लेकिन छात्र नेताओं के बीच शुरू हुई आपसी रंजिश खत्म होती नजर नहीं आ रही है. छात्र संघ चुनाव से जुडे़ छात्र नेताओं की गहमागहमी का कोई न कोई नया वीडियो रोज सामने आ रहा है. इसी तरह का एक और वीडियो सामने आया है.

नए वीडियो में विवि के पूर्व महासचिव रामप्रकाश किसी अन्य छात्र के साथ भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. पीड़ित छात्र ने इस मामले में विवि के पूर्व महासचिव रामप्रकाश के खिलाफ पुलिस ने शिकायत भी दर्ज कराई है. पुलिस ने छात्र की शिकायत पर रामप्रकाश के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.

छात्रसंघ चुनाव के बाद भी छात्र नेताओं में गहमागहमी जारी
पढ़ें- बिड़ला परिसर में संपन्न हुए छात्रसंघ चुनाव, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

जानकारी के मुताबिक, एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में छात्र संघ चुनाव परिणाम के बाद छात्रों के दो गुटों में झड़प हो गई थी. विश्वविद्यालय गेट के समीप और कमलेश्वर मोहल्ले में काफी देर तक हंगामा होता रहा. इस प्रकरण में कमलेश्वर की महिलाओं, छात्राओं और छात्रों की शिकायत पर पुलिस पहले ही छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कर चुकी थी. अब एक छात्र मोहित राणा की तहरीर मिलने पर 17 नवंबर की रात पुलिस ने एक और केस दर्ज किया है.

इस मामले में बाजार चौकी इंचार्ज एसआई रणवीर रमोला ने बताया कि मोहित ने शिकायत दी है कि राम प्रकाश ने विश्वविद्यालय गेट के समीप राम प्रकाश निवासी डागर (टिहरी) ने उस पर जानलेवा हमला किया. पेन से उसकी आंख फोड़ने की कोशिश की. मोहित की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. रामप्रकाश के खिलाफ 17 नवंबर को भी बलवा व मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज है. उन्होंने बताया कि पूरे घटनाक्रम में दो एफआईआर दर्ज हो चुकी है. घटना से संबंधित वीडियो फुटेज एकत्रित की गई हैं. फुटेज देखकर हंगामा और मारपीट करने वालों के खिलाफ भी नामजद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी.

श्रीनगर: हेमवंती नंदन बहुगुण गढवाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव तो खत्म हो गए हैं, लेकिन छात्र नेताओं के बीच शुरू हुई आपसी रंजिश खत्म होती नजर नहीं आ रही है. छात्र संघ चुनाव से जुडे़ छात्र नेताओं की गहमागहमी का कोई न कोई नया वीडियो रोज सामने आ रहा है. इसी तरह का एक और वीडियो सामने आया है.

नए वीडियो में विवि के पूर्व महासचिव रामप्रकाश किसी अन्य छात्र के साथ भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. पीड़ित छात्र ने इस मामले में विवि के पूर्व महासचिव रामप्रकाश के खिलाफ पुलिस ने शिकायत भी दर्ज कराई है. पुलिस ने छात्र की शिकायत पर रामप्रकाश के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.

छात्रसंघ चुनाव के बाद भी छात्र नेताओं में गहमागहमी जारी
पढ़ें- बिड़ला परिसर में संपन्न हुए छात्रसंघ चुनाव, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ

जानकारी के मुताबिक, एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में छात्र संघ चुनाव परिणाम के बाद छात्रों के दो गुटों में झड़प हो गई थी. विश्वविद्यालय गेट के समीप और कमलेश्वर मोहल्ले में काफी देर तक हंगामा होता रहा. इस प्रकरण में कमलेश्वर की महिलाओं, छात्राओं और छात्रों की शिकायत पर पुलिस पहले ही छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कर चुकी थी. अब एक छात्र मोहित राणा की तहरीर मिलने पर 17 नवंबर की रात पुलिस ने एक और केस दर्ज किया है.

इस मामले में बाजार चौकी इंचार्ज एसआई रणवीर रमोला ने बताया कि मोहित ने शिकायत दी है कि राम प्रकाश ने विश्वविद्यालय गेट के समीप राम प्रकाश निवासी डागर (टिहरी) ने उस पर जानलेवा हमला किया. पेन से उसकी आंख फोड़ने की कोशिश की. मोहित की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. रामप्रकाश के खिलाफ 17 नवंबर को भी बलवा व मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज है. उन्होंने बताया कि पूरे घटनाक्रम में दो एफआईआर दर्ज हो चुकी है. घटना से संबंधित वीडियो फुटेज एकत्रित की गई हैं. फुटेज देखकर हंगामा और मारपीट करने वालों के खिलाफ भी नामजद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी.

Last Updated : Nov 19, 2022, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.