श्रीनगर: बहुचर्चित छात्रवृत्ति गड़बड़ी मामले में एक और केस दर्ज किया गया है. अब गढ़वाल विवि के संविदाकर्मी के खिलाफ श्रीनगर कोतवाली केस दर्ज किया गया है. इससे पहले भी कई आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है.
बता दें, नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर राज्य में साल 2011-12 से अब तक वितरित की गई एसटी/एससी/ओबीसी छात्रवृत्ति की जांच चल रही है. इसके लिए पौड़ी जिले में विभिन्न टीमों का गठन किया गया है. इसी क्रम में गढ़वाल विवि के बीपीएड विभाग में छात्रवृत्ति योजना में गड़बड़ी का मामला प्राथमिक तौर पर आया था, जिस पर एसआई अजय भट्ट को मामले की जांच सौंपी गयी थी.
पढ़ें- देश के कई राज्य भारी बारिश से बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में, जानें हर अपडेट
कोतवाल एनएस बिष्ट ने बताया कि भट्ट ने बीपीएड विभाग में साल 2011 से 2014 तक की छात्रवृत्ति में अनियमितताएं पाईं. ऐसे छात्रों के नाम पर छात्रवृत्ति दी गयी जो थे ही. वहीं, इस मामले में बीपीएड विभाग के संविदाकर्मी की संलिप्तता मिली. जिस पर उसके खिलाफ पद पर रहते हुए धोखाधड़ी, कूट रचना और सरकारी धन का गबन करने का मामला कोतवाली श्रीनगर दर्ज किया गया है.