श्रीनगर: 'जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई' ये कहावत श्रीनगर में चरितार्थ हुई है. यहां नेशनल हाईवे 58 धारी देवी के पास एक कार अनियंत्रित होकर 30 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. अनियंत्रित कार 10 से 15 पलटी मारते हुए कच्ची सड़क पर गिरी. जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इतनी बड़ी दुर्घटना के बावजूद कार सवार सुरक्षित बाहर निकल गया.
घटना बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग शांतिकुंज होटल धारी देवी के पास की है. यहां वाहन संख्या-UK12C9504 टाटा नेक्सन कार को चालक अनिल नौटियाल चला रहे थे. तभी अचानक कार अनियंत्रित हो गई. जिसके बाद अनिल नौटियाल ने अपने वाहन पर नियंत्रण खो दिया. 10 से 15 पलटी खाते हुए कार 30 मीटर नीचे खाई में जा गिरा. इतनी बड़ी दुर्घटना के बावजूद कार सवार सुरक्षित बाहर निकल गया.
वहीं, एक दूसरी घटना में श्रीनगर गणेश बाजार में एक स्कूटी चालक ने पैदल चल रहे कुलदीप सिंह को टक्कर मार दी. जिसमें कुलदीप की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी. घटना के अनुसार गणेश बाजार बैंक आफ बड़ौदा के पास 42 साल कुलदीप मेवाड़ नाम का व्यक्ति रोड़ पार कर रहा था. तभी तेज रफ्तार में स्कूटी सवार ने कुलदीप मेवाड़ को टक्कर मार दी. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया.
घायल अवस्था मे कुलदीप को संयुक्त अस्पताल ले जाया गया. हालात नाजुक होने के कारण संयुक्त अस्पताल के डॉक्टरों ने कुलदीप को बेस अस्पताल श्रीकोट रेफर कर दिया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अब मामले में पुलिस जांच कर रही है. श्रीनगर कोतवाली प्रभारी हरीओम चौहान ने कहा घटना के सम्बंध में परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है.