ETV Bharat / state

केदारनाथ से देहरादून लौट रहे तीर्थयात्रियों की कार श्रीनगर के पास गदेरे में गिरी, बाल-बाल बचे यात्री

kirtinagar car accident केदारनाथ से देहरादून लौट रहे तीर्थयात्रियों की कार श्रीनगर के पास गदेरे में गिर गई. गनीमत रही कि गदेरा गहरा नहीं था. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. कार सवार यात्रियों को हल्की खरोंच आई है.

Car fell into ditch in Kirti Nagar
कीर्ति नगर में कार खाई में गिरी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 20, 2023, 5:29 PM IST

श्रीनगर/टिहरी: नेशनल हाईवे-58 पर श्रीनगर से पहले कीर्तिनगर रामपुर के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर गदेरे में जा गिरा. वाहन में चालक समेत तीन लोग सवार थे. जिन्हें पुलिस की मदद से गदेरे से रेस्क्यू किया गया. गनीमत रही कि वाहन ज्यादा नीचे नहीं गया. वाहन सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. सभी लोग केदारनाथ से दर्शन कर देहरादून जा रहे थे. पुलिस का कहना है कि चालक को नींद की झपकी आने के कारण हादसा हुआ.

बुधवार को वाहन संख्या UK07BA/6291 रेनॉल्ट कार, कोतवाली कीर्तिनगर क्षेत्रांतर्गत रामपुर पुलिया से अनियंत्रित होकर नीचे करीब 10 मीटर गदेरे में गिर गई. घटना की सूचना मिलते ही कीर्तिनगर कोतवाली से रेस्क्यू टीम रामपुर पुलिया पहुंची. पुलिस टीम ने वाहन में फंसे तीनों लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया. वाहन में मां-बेटा और एक अन्य युवती मौजूद थी. सभी लोग केदारनाथ धाम से वापस अपने घर देहरादून जा रहे थे.
ये भी पढ़ेंः Watch: बदरीनाथ में देखते ही देखते अलकनंदा नदी में समा गया मकान, लोगों ने लगाया ये आरोप

नींद आने के कारण हुआ हादसा: वाहन में 22 वर्षीय नीलेश निवासी गांधी ग्राम देहरादून, 48 वर्षीय गीता देवी निवासी देहरादून और 22 वर्षीय शिवानी निवासी वसंत विहार देहरादून को हल्की फुल्की खरोंच आई हैं. कीर्तिनगर कोतवाली में तैनात एसआई सतेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर तुरंत रेस्क्यू टीम पहुंची और वाहन में फंसे तीनों लोगों को कटर के जरिए वाहन से बाहर निकाला. फिलहाल तीनों लोग सुरक्षित हैं. सतेंद्र सिंह ने बताया हादसे का कारण चालक को नींद आना बताया जा रहा है.

श्रीनगर/टिहरी: नेशनल हाईवे-58 पर श्रीनगर से पहले कीर्तिनगर रामपुर के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर गदेरे में जा गिरा. वाहन में चालक समेत तीन लोग सवार थे. जिन्हें पुलिस की मदद से गदेरे से रेस्क्यू किया गया. गनीमत रही कि वाहन ज्यादा नीचे नहीं गया. वाहन सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. सभी लोग केदारनाथ से दर्शन कर देहरादून जा रहे थे. पुलिस का कहना है कि चालक को नींद की झपकी आने के कारण हादसा हुआ.

बुधवार को वाहन संख्या UK07BA/6291 रेनॉल्ट कार, कोतवाली कीर्तिनगर क्षेत्रांतर्गत रामपुर पुलिया से अनियंत्रित होकर नीचे करीब 10 मीटर गदेरे में गिर गई. घटना की सूचना मिलते ही कीर्तिनगर कोतवाली से रेस्क्यू टीम रामपुर पुलिया पहुंची. पुलिस टीम ने वाहन में फंसे तीनों लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया. वाहन में मां-बेटा और एक अन्य युवती मौजूद थी. सभी लोग केदारनाथ धाम से वापस अपने घर देहरादून जा रहे थे.
ये भी पढ़ेंः Watch: बदरीनाथ में देखते ही देखते अलकनंदा नदी में समा गया मकान, लोगों ने लगाया ये आरोप

नींद आने के कारण हुआ हादसा: वाहन में 22 वर्षीय नीलेश निवासी गांधी ग्राम देहरादून, 48 वर्षीय गीता देवी निवासी देहरादून और 22 वर्षीय शिवानी निवासी वसंत विहार देहरादून को हल्की फुल्की खरोंच आई हैं. कीर्तिनगर कोतवाली में तैनात एसआई सतेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर तुरंत रेस्क्यू टीम पहुंची और वाहन में फंसे तीनों लोगों को कटर के जरिए वाहन से बाहर निकाला. फिलहाल तीनों लोग सुरक्षित हैं. सतेंद्र सिंह ने बताया हादसे का कारण चालक को नींद आना बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.